US on Nameplate Issue: यूपी में कांवड़ रूट (Kanwar Route) की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अंतरिम रोक लगा दी हो लेकिन इसकी गूंज अमेरिका में भी सुनाई दी. योगी सरकार के नेम प्लेट वाला आदेश का मामला अब अमेरिका में उठा है, जिसे एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उठाया. 


दरअसल, अमेरिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (Matthew Miller) से नेम प्लेट वाले आदेश से जुड़ा सवाल पूछा था. इस सवाल के जवाब में विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि नेम प्लेट वाले आदेश पर भारत के सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है ऐसा कोई भी नियम अब प्रभाव में नहीं है जिस पर सवाल उठाए जाएं.


अमेरिका ने दिखाया आईना


अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता (Spokesperson for the United States Department of State) मैथ्यू मिलर ने पाकिस्तानी पत्रकार को इस मुद्दे पर आईना दिखाते हुए आगे कहा कि हम दुनिया में सभी धर्म और विश्वास की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं साथ ही इस बात के लिए भी प्रतिबद्ध हैं कि उनकी पूरी तरह से रक्षा की जाए. अमेरिका ने कहा कि इस प्रतिबद्धता के लिए हम सभी समकक्षों के भी लगातार संपर्क में रहते हैं. 


योगी सरकार ने दिया क्या आदेश?


योगी सरकार ने यूपी में कांवड़ रूट की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था जिसके तहत सभी दुकानदारों को दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने को कहा गया था. दुकानदारों को कहा गया था कि वो नेम प्लेट में अपना नाम भी लिखें. इस आदेश का देश में काफी विरोध हुआ जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतरिम रोक लगा दी. 


बीजेपी को झेलना पड़ा अपनों का विरोध


कांवड रूट की दुकानों पर नेम प्लेट (Name Plate) वाले आदेश पर एनडीए के सहयोगी दलों ने भी काफी विरोध किया. विरोध करने वालों में जेडीयू नेता केसी त्यागी, रालोद नेता जयंत चौधरी और लोजपा नेता चिराग पासवान भी शामिल थे. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे. 


ये भी पढ़ें: Hindu population in Muslim countries: इन मुस्लिम देशों में सबसे अधिक हिंदू आबादी, पड़ोसी देश में 1 करोड़ से अधिक हिंदू करते हैं निवास