Pakistani Journalist Blame Afghanistan: इस पाकिस्तानी ने देश के हालात के लिए अफगानिस्तान को ठहराया जिम्मेदार, कहा. इन कुत्तों ने...
Pakistan: पाकिस्तानी पत्रकार रज़ी नामा ने अफगानिस्तानी लोगों को कुत्ता कह कर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि ये बड़े लोग कब तक किराये के अफगानी कुत्ते लेकर बाकियों का गोश्त खाते रहेंगे.
Pakistani Journalist Blame Afghanistan: पाकिस्तान (Pakistan) की अभी मौजूदा हालात बेहद ही खराब है. इस समय पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद से ही देश में बवाल मचता हुआ है. चारों तरफ आगजनी की घटनाएं हुई हैं. देश के हालात पर पाकिस्तानी पत्रकार रज़ी नामा ने देश के अंदर बिगड़ते हालात के लिए अफगानिस्तान के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
पाकिस्तानी पत्रकार रज़ी नामा ने एक वायरल वीडियो में कहा कि पाकिस्तान के बड़े लोगों ने देश की आवाम पर अफगानी कुत्तों को खुला छोड़ कर रख दिया है. इस पर अभी तक सिर्फ एक्शन आ रहा है. अभी रिएक्शन आना बाकी है. पत्रकार ने कहा कि रिएक्शन पुलिस के तरफ से नहीं, बल्कि आवाम के तरफ से आना है.
अफगानिस्तानियों को कुत्ता कहा
पाकिस्तानी पत्रकार रज़ी नामा ने अफगानिस्तान लोगों को कुत्ता कह कर संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के बड़े लोग कब तक किराये के अफगानी कुत्ते लेकर बाकियों का गोश्त खाते रहेंगे. अगर ऐसा हुआ तो दूसरी तरफ से भी रिएक्शन आएगा.
"Afghan d*gs spoiled Pakistan"
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) May 16, 2023
- Punjabi Pakistani journalist exhibits extreme Afghan/ Pathan hatredpic.twitter.com/IvagqmVsuF
हाल के दिनों में पाकिस्तान में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं, उसने पूरे देश को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है. पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक तंगी का शिकार हो रखा और ऊपर से सियासतदानों के आपसी रंजिशों ने देश की जनता का हाल बेहाल कर रखा है.
शहबाज शरीफ और इमरान खान के बीच तनातनी
पाकिस्तान में मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार और पूर्व पीएम इमरान खान के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है. इमरान खान जब से प्रधानमंत्री के पद से हटाए गए, उसके बाद से उनके ऊपर कई तरह के केस दर्ज किए गए हैं. इसी बीच उन्हें 9 मई को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद पूरे देश में व्यापक रूप से दंगे और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.
ये भी पढ़ें:Pakistan Violence: 'जो काम 75 सालों में दुश्मन नहीं कर पाएं, वो...', पीएम शहबाज शरीफ का इमरान खान पर वार