चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है यह पाकिस्तानी शख्स, तीनों बीबीयां कर रहीं मदद
इस शख्स की तीनों बीबीयां चौथी शादी के लिए उसका पूरा सहयोग कर रही हैं. अदनान नाम के इस शख्स की पहली शादी 16 साल की उम्र में हुई थी.
पाकिस्तान में एक शख्स तीन शादियां कर लेने के बाद अब चौथी शादी करना चाहता है और इसके लिए वह लड़की तलाश कर रहा है. दिलचस्प बात यह है कि उसके इस काम में उसकी तीनों बीबीयां पूरी तरह सहयोग कर रही हैं. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स का नाम अदनान है. अदनान सियालकोट का रहने वाला है.
चौथी शादी के लिए रखी अजीबो-गरीब शर्त अदनान चौथी शादी के लिए लड़की की तलाश में लगा है लेकिन उसकी एक अजीबो गरीब शर्त भी है. अदनान का कहना है कि उसकी चौथी पत्नी का नाम अंग्रेजी के S शब्द से होना चाहिए.
अदनान की तीनों पत्नियों का नाम S अक्षर से शुरू होता है- शुंबल, शुबाना और शाहिदा और और अब चाहता है कि चौथी बीबी का नाम भी S से ही शुरू हो.
पिछले साल ही की चौथी शादी अदनान की पहली शादी मात्र 16 साल की उम्र में पढ़ाई करने के दौरान हो गई थी. इसके बाद दूसरी शादी 20 साल की उम्र में हुई. अदनान ने तीसरी शादी पिछले साल ही की है. अदनान के तीन पत्नियों से 5 बच्चे हैं. पहली पत्नी सुंबल के तीन बच्चे और शुबाना के दो बच्चे हैं. शुबाना के दो बच्चों में से एक को शाहिदा ने गोद ले लिया है.
एक इंटरव्यू में अदनान ने बताया है कि उसकी तीनों पत्नियां एक-दूसरे से मिलजुलकर रहती हैं और बारी-बारी से उसका ख्याल रखती हैं. अदनान के मुताबिक एक पत्नी खाना बनाती है और दूसरी बीबी कपड़े साफ करती है और तीसरी बीबी जूते पॉलिश करती है. उसने बताया कि हर महीने उसके एक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च हो जाते हैं. अदनान ने यह भी बताया कि वह 6 बेडरूम वाले घर में रहता है.
यह भी पढ़ें:
बंद हो सकती हैं दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं, महाराष्ट्र सरकार कर रही है विचार