Viral Video: पाकिस्तान के मौलाना तारिक जमील का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जन्नत में शराब के तीन दर्जों के बारे में बता रहे हैं. इससे पहले मौलाना ने जन्नत में हूरों के बारे में विवादित बयान दिया था, जिसके बाद इन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया.
मौलाना को वायरल वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि जन्नत में शराब पीने के तीन दर्जे होते हैं. पहले दर्जे में लोग खुद के हाथों से शराब निकालकर पीते हैं. यह सबसे निचला स्तर होता है. दूसरे दर्जे में शराब परोसने के लिए नौकर, पत्नी, हूरें और फरिश्ते होते हैं. और तीसरे दर्जे में आने वालों को अल्लाह खुद शराब पिलाते हैं.
जन्नत में अल्लाह खुद परोसते हैं शराब
मौलाना ने बकायदा इसके लिए क्लास विभाजित किया है. दरअसल, लो कैटेगरी में आने वाले लोगों को खुद अपने हाथों से निकालकर शराब पीनी होती है. जबकि दूसरी श्रेणी में आने वाले लोगों की थोड़ी स्पेशल व्यवस्था होती है. उन्हें शराब खुद निकाल कर नहीं पीनी होती, उन्हें शराब परोसा जाता है. इसके साथ सबसे खास लोगों के लिए अल्लाह खुद शराब परोसते हैं.
यह विवादित मौलाना यही नहीं रुकता है. आगे दावा करता है कि अगर इस धरती पर लोग शराब को न कर दें, तो जन्नत में खुद अल्लाह उन्हें शराब पिलाते हैं. इसके साथ इमरान खान के कट्टर समर्थक इस मौलाना का दावा है कि अगर जन्नत की शराब से लगी ऊंगली को धरती की ओर कर दिया जाए तो सारी कायनात में खूशबू फैल जाएगी. इससे पहले इन्होंने दावा किया था कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Nuclear: आर्थिक संकट में होने के बाद भी भारत से ज्यादा परमाणु हथियार कहां से बना रहा पाकिस्तान?