Maulana Tariq Masood: पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक मसूद अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने इस्लाम और पैगंबर को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनपर ईशनिंदा का आरोप लगा था. हालांकि, एक बार फिर वो अपने चिर-परिचित अंदाज में एक ऐसी बात बोल गए हैं, जो शायद उनके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि जो मुस्लिम मजाक में भी खुद को काफिर बोलता है तो वो गैर-इस्लामिक बन जाएगा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौलाना तारिक मसूद से किसी ने सवाल पूछा कि क्या मजाक में खुद को गैर-मुस्लिम कहने से मुसलमान काफिर हो जाएगा? इस पर मौलाना ने जवाब देते हुए कहा कि हां अगर आप मजाक में भी ऐसा करने से आप काफिर हो जाएंगे. अगर किसी कागजात में खुद का नाम दूसरे धर्म से जोड़कर लिखवा दिया तो भी आप काफिर हो जाएंगे.
बता दें कि मौलान तारिक मसूद के बयानों से जुड़े क्लिप को एक्स पर पाकिस्तान अनटोल्ड ने पोस्ट किया है. (एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)
मौलाना तारिक मसूद का विवाद
पाकिस्तानी इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक मसूद ने इससे पहले एक वायरल वीडियो में इस्लाम धर्म के पैगंबर को लेकर विवादित बयान दे दिया था. इसको लेकर पूरे पाकिस्तान में उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया था. हालांकि, उन्हें बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने आकर पूरे इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों से माफी मांगी थी.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 in Pakistan: पाकिस्तान में भी महाकुंभ का जश्न, हिंदुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखें