Pakistan On Champion Trophy: टीम इंडिया के PAK न आने पर बौखलाए पाकिस्तानी, कह दी ऐसी बात आपको भी सुननी चाहिए
BCCI ने ICC को साफ तौर पर कह दिया है कि वो अगले साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में भाग नहीं लेने वाला है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी बड़ा झटका लगा है.
Pakistani media reaction over India: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अगले साल फरवरी-मार्च के दौरान चैंपियन ट्रॉफी होने वाली है. इसको लेकर काफी दिनों से जोर-शोर से चर्चा जारी है. इसकी मुख्य वजह ये है कि भारत सरकार सिक्योरिटी की वजह से क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेज रहा है. इसकी जगह पर वो किसी अन्य जगह पर अपने मैच खेलने पर इच्छा जाहिर की है. इस बात की पुष्टी BCCI ने कर दी है. उन्होंने ICC को साफ तौर पर कह दिया है कि वो अगले साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियन ट्रॉफी में भाग नहीं लेने वाला है. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को काफी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत ऐसा देश है, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा फायदा होता है.
भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने पर यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम से प्रतिक्रिया ली. इस पर एक शख्स ने कहा कि वो हमारे देश के मुकाबले ज्यादा अमीर है. वो जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड पूरी दुनिया में सबसे पैसों वाली है. यही वजह है कि ICC को भी उनके शर्तों के आगे झुकना पड़ा है. इसके अलावा भारत चाहता नहीं है कि वो पाकिस्तान आकर खेले, क्योंकि उन्हें हारने का डर रहता है. हालांकि, इस बयान पर शोएब चौधरी ने कहा कि भारत विश्व चैंपियन है. उन्होंने ही पाकिस्तान को ज्यादा मैच हराए हैं.
देश के गिरते स्तर पर पाकिस्तानी आवाम का बयान
पाकिस्तानी आवाम ने देश के गिरते स्तर पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क में महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है. यहां रोजमर्रा की चीजों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं दोनों मुल्कों को एक साथ आजादी मिली थी. लेकिन वो हमसे काफी आगे है, क्योंकि वहां की जनता अपने लोगों के लिए काफी ईमानदार है. हालांकि, पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: उधर यूक्रेन को मिली अमेरिका से मंजूरी, इधर रूस ने कर दिया बड़ा खेल, दाग दिए 120 मिसाइल और 90 ड्रोन