Pakistani Public On Hindu: भारत और पाकिस्तान साल 1947 में आजाद होने के बाद अलग-अलग हो गए हुए थे. इस आजादी के भारी कीमत दोनों मुल्कों को चुकानी पड़ी. आजादी के बाद दोनों देशों के बीच अब तक 4 युद्ध हो गए और दोनों मुल्कों में रहने वाले लोग बंटवारे के बाद अलग-थलग पड़ गए. आलम ये है कि आज के वक्त में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी आजादी के मुकाबले कई गुना कम है.
साल 1947 में पाकिस्तान में 20 फीसदी हिंदू थे और अब मात्र 1 फीसदी बचे हैं. इसी बीच हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम के बीच जाकर उनसे भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के हवाले से बात की. इस दौरान पाकिस्तानी आवाम ने भारत के हिंदुओं के प्रति नीच मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए कहा, "हिंदू लोग मुसलमानों से कभी ताकतवर नहीं हो सकते है. हमें अगर आज मौका मिले को भारत को 5 मिनट में खत्म कर देंगे."
'पाकिस्तान के जज्बातों के सामने नहीं टिक सकता भारत'
पाकिस्तानी यूट्यूबर से बातचीत के दौरान एक शख्स ने कहा कि आज के वक्त में भारत चाहे जितनी भी दौलत बना ले, लेकिन पाकिस्तान के जज्बातों के सामने नहीं टिक सकता है. वो हमसे किसी भी मायने में मुकाबला नहीं कर सकते हैं. मुसलमान एक ताकतवर कौम है. भारत कभी भी ताकतवर नहीं बन सकता है. हमारे देश के फौजी बहुत बहादुर हैं. वो बहुत ही आराम से भारत को हरा देंगे.
पाकिस्तान में हिंदुओं की स्थिति
पाकिस्तान में अगर अल्पसंख्यकों की बात की जाए तो वहां खासकर हिंदुओं की स्थिति बेहद खराब है. आजादी के वक्त वहां हिंदू 20 फीसदी थे और आज 1 फीसदी है. वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है. उन पर इस्लाम धर्म में परिवर्तित होने के दबाव बनाया जाता है. वहां हिंदू धर्म की लड़कियों को जबरन मुस्लिम व्यक्ति से शादी करवा देते हैं.