Viral Video News: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली कहानी वायरल हो रही है. ये कहानी पाकिस्तान के एक युवक की है, जिसने अपनी मां की शादी कराकर उन्हें जिंदगी में दूसरा मौका दिया है. उनके इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा हो रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक इमोशनल वीडियो में अब्दुल अहद ने अपनी मां के साथ बिताए अनमोल पलों को रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में उनकी मां के निकाह की भी क्लिप भी है.
वीडियो में अब्दुल ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में अब्दुल ने कहा, "मैंने अपनी क्षमता के अनुसार पिछले 18 सालों से उन्हें एक बेहतर जिंदगी देने की कोशिश की है. उन्होंने हमारे लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया. वो अभी अपने जीवन में शांति की हकदार हैं. इसी वजह से उनके बेटे के रूप में मुझे लगता है कि मैंने सही काम किया है. मैंने 18 साल के बाद अपनी मां को जिंदगी में दूसरा मौका दिया है, ताकि वो अपने जीवन में प्यार को पा सके."
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जताया आभार
अब्दुल ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फॉलो-अप पोस्ट शेयर शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने एक नोट लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा, "संकोच की वजह से मुझे अपनी मां की शादी की खबर साझा करने में कई दिन लग गए, लेकिन आप सभी ने जो प्यार और समर्थन दिखाया, वह वाकई शानदार है. मैंने अम्मा को बताया कि आप लोगों ने हमारे फैसले की कितनी सराहना की और उसका सम्मान किया. हम दोनों इसके लिए आभारी हैं. मैं शायद हर मैसेज, कमेंट और स्टोरी का जवाब न दे पाऊं, लेकिन आप ये जान लें कि ये हमारे लिए बहुत मायने रखता है.