Pakistani Expert On IMF: इस वक्त पाकिस्तान की आर्थिक स्थित बेहद खराब है. वो लगातार पड़ोसी देशों के अलावा International Monetary fund (IMF) से लोन की गुहार लगा रहा है. हालांकि, अभी तक उसे IMF के तरफ से लोन को मंजूरी दी गई है पर पैसे नहीं मिल सका है. इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नेता और एक्सपर्ट साजिद तरार से बात की. साजिद तरार ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं भारत के इजाजत के बिना IMF पाकिस्तान को लोन नहीं देगा.
International Monetary fund (IMF) लगातार पाकिस्तान के सामने कड़े शर्त रख रहा है. वो चाहता है पेट्रोल, डीजल, बिजली के बिल में बढ़ोतरी करें. इन मुश्किल शर्तों को पूरे किए बिना IMF पाकिस्तान को 3 मिलियन डॉलर का लोन नहीं देना चाह रहा है. हाल ही में पाकिस्तान और IMF के बीच ऑफिसर लेवल के कागजात पर साइन हुए हैं, लेकिन अभी तक उस पैसे नहीं मिले हैं.
'भारत अपनी पॉलिसी को प्रमोट करता है'
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि पाकिस्तान जहां IMF से पैसे की गुहार लगा रहा है. वहीं IMF भारत से चावल एक्सपोर्ट को बंद न करने की गुजारिश कर रहा है. इससे आप दोनों देशों के बीच का फर्क आसानी से देख सकते हैं. आज के वक्त में भारतीय लोग अमेरिका के बड़े-बड़े कंपनियों में काम करते है. वो सारे लोग अपना बिजनेस चाइना से शिफ्ट करके इंडिया लाना चाहते हैं.
हमें ये बात गौर करनी चाहिए की IMF को अमेरिका सबसे ज्यादा फंड करता है और अमेरिका की हर बड़ी कंपनी का सीईओ भारतीय हैं. भारत जब भी किसी दूसरे मुल्क जाता है तो अपनी पॉलिसी को प्रमोट करता है और भारतीय समुदाय को आकर्षित करने की कोशिश करता है.हालांकि, पैसों की कमी से जूझते पाकिस्तान को उसके पड़ोसी मुल्क सऊदी अरब ने 2 मिलियन डॉलर और चीन ने 2.4 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया है.
ये भी पढ़ें:Watch: पाकिस्तानी रईस ने शादी में अपनी बेटी को 'सोने' की ईंटों से तोला, वीडियो देख भड़के लोग