Viral Video: पाकिस्तान के डेरा इस्माइल खान में पाकिस्तानी सेना पर मंगलवार को हुए आत्मघाती हमले ने पड़ोसी मुल्क को झकझोर कर रख दिया है. इस आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के 23 सैनिक मारे गए, जबकि 34 सैनिक घायल हो गए. आतंकवादियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों के चेकपोस्ट को निशाना बनाया. अब इस घटना के बाद पाकिस्तानी लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ पाकिस्तानी इस हमले के लिए खुद पाकिस्तान को जिम्मेदार मानते हैं. कुछ का कहना है कि पाकिस्तान ने जो खाई दूसरे के लिए खोदी थी आज वह उसी में गिर रहा है.
रियल एंटरटेनमेंट नामक यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के लोगों ने मंगलवार की घटना को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक कहता है कि हमें अपने पड़ोसी देशों से सुरक्षा का खतरा बना रहता है. ईरान और अफगानिस्तान खासकर पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि पाकिस्तानी युवक ने इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि उसे इन सब चीजों से मतलब नहीं है. भारत अपने तरक्की के लिए काम कर रहा है. वह खुद को इन तरह की चीजों से दूर रखने का प्रयास करता है.
ऐसे हमलों से पाकिस्तान को पीछे धकेलना चाहते हैं आतंकी
बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तानी युवक कहता है कि देश में इस तरह के हमले को अंजाम देने वाले पाकिस्तान को पीछे धकेलना चाहते हैं. दरअसल, इस युवक का कहना है कि आतंक को बढ़ावा देकर ही पाकिस्तान को बदनाम किया जा सकता है, जिससे इसकी आर्थिक स्थिति जल्दी नहीं सुधरने वाली. वीडियो में पाकिस्तानी युवक आगे कहता है कि देश के युवा ही इसे बेहतर दिशा में ले जा सकते हैं.
हमले के पीछे हो सकता है अफगान कनेक्शन
आगे पाकिस्तानी युवक भारत की तारीफ करते हुए कहता है कि आज के समय में इंडिया में दुनिया भर के निवेशक निवेश कर रहे हैं. एलन मस्क जैसे दिग्गज बिजनेसमैन की पहली पसंद इंडिया है, ऐसे में भारत खुद को पाकिस्तान के साथ क्यों उलझाए रखेगा. आगे पाकिस्तानी युवक इस ताजा हमले के लिए अफगानिस्तान को लेकर कहता है कि पाकिस्तान से अफगानियों को जबरन निकाला गया है, उन पर कार्रवाई की गई. ऐसे में इस हमले के पीछे अफगान कनेक्शन भी हो सकता है.