Pakistani On Shahbaz Sharif: हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz sharif) फ्रांस (France) के दौरे पर गए हुए थे. जहां उनकी मुलाकात इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से हुई थी. हालांकि, इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसको लेकर शहबाज शरीफ की खूब फजीहत हुई. उन्होंने बारिश से बचने के लिए एक महिला के हाथों से छाता छीन लिया था. इसी पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान के अवाम से राय जाननी चाही.
पाकिस्तान की महिला वर्ग ने शहबाज शरीफ के छाता छीनने वाले हरकत को बेहद शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा कि ये दिखता है कि उनकी मेंटालिटी कैसी है. उन्होंने न सिर्फ अपनी बेइज्जती करवाई, बल्कि पाकिस्तान की भी इज्जत नहीं की. एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री को समझ नहीं है.
शहबाज शरीफ को महिला की इज्जत करनी चाहिए
एक पाकिस्तानी महिला ने शहबाज शरीफ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी इज्जत खुद पाकिस्तान में कोई नहीं करता है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के बारे में महिला ने कहा कि उनकी हर जगह इज्जत होती है. वो जहां भी जाते हैं उन्हें गिफ्ट मिलते हैं.
पीएम शहबाज शरीफ की छाते वाले हरकत को अधिकतर पाकिस्तानियों ने बेकार बताया. महिला ने कहा कि शहबाज शरीफ को महिला की इज्जत करनी चाहिए, जो उन्होंने नहीं किया.
'कभी भी घाटे का सौदा नहीं करते'
हालांकि, शहबाज शरीफ के फ्रांस दौरे की तुलना मोदी के अमेरिकी दौरे से करते हुए महिला ने कहा कि मोदी को अमेरिका के तरफ से बुलाया गया है. बकायदा उन्हें आने के लिए निमंत्रण भेजा गया. नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, उनका दौरा कामयाब साबित होता है और वो कभी भी घाटे का सौदा नहीं करते हैं.