Pakistan Public On Rise Fund For Palestine: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान इजरायली सरकार ने ऐलान किया है कि वो इजरायल में 1 लाख भारतीय मजदूरों को फिलिस्तीनियों की जगह पर काम देगा. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर प्रतिक्रिया मांगी. इस दौरान एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि भारत की विदेश नीति बहुत अच्छी है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले मौलवियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इजरायल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से उनकी रोजी-रोटी में इजाफा हुआ है.
पाकिस्तानी शख्स ने दावा किया कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद से पाकिस्तान में रहने वाले मौलवी लोग हर दूसरे मोड़ पर फिलिस्तीन के नाम पर चंदा लेते हैं. हालांकि, मैं सब को बता देना चाहता हूं कि ये चंदा कहां जा रहा है. इन पैसों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. इन पैसों से गाड़ियां खरीदी जा रही हैं. मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अल्लाह के नाम पर ऐसे लोगों को पैसा न दें.
भारत की विदेश नीति को बताया अच्छा
पाकिस्तानी शख्स ने इजरायल-हमास युद्ध पर भारत के हवाले से कहा कि उनकी विदेश नीति बहुत अच्छी है. उनके विदेश मंत्री एस जयशंकर बहुत ही अच्छे हैं. वो स्थिति के मुताबिक फैसले लेते हैं. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि भारत खुले तौर पर इजरायल का समर्थन कर रहा है. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने गाजा में मानवीय सहायता भेजी थी. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि मानवता के नाम पर सारी दुनिया को खड़ा होना चाहिए.
पीएम मोदी का भारत की तरक्की में हाथ
पाकिस्तानी यू्ट्यूबर ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोग यहूदियों को काफिर कहते हैं. उनके साथ हमें किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहिए. इस पर पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमें हर किसी के साथ कारोबार करना चाहिए. शख्स ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कई तरह के धर्म जाति के लोग रहते हैं. इसके बावजूद वो देश दिन-ब-दिन तरक्की कर रहा है. मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दाद देता हूं कि वो भारत को कहां-से-कहां लेकर चले गए.
ये भी पढ़ें: खतरनाक रास्तों से अमेरिका में घुसने की कोशिश, हिरासत में लिए गए बीते एक साल में 97 हजार भारतीय