Pakistan Sco Summit : पुतिन को छोड़ किस नेता से हाथ मिलाने चले गए पाकिस्तानी के पीएम शहबाज शरीफ, वीडियो वायरल
Pakistan Sco Summit : शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन स्टेज पर खड़े थे. इसी वक्त शहबाज अचानक पुतिन को छोड़कर दूसरे नेता से हाथ मिलाने चले गए
![Pakistan Sco Summit : पुतिन को छोड़ किस नेता से हाथ मिलाने चले गए पाकिस्तानी के पीएम शहबाज शरीफ, वीडियो वायरल Pakistani PM Shehbaz Sharif ignore russian president vladimir putin and shake hands with another in Sco Summit Pakistan Sco Summit : पुतिन को छोड़ किस नेता से हाथ मिलाने चले गए पाकिस्तानी के पीएम शहबाज शरीफ, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/06/f3e89c24daea12dc16dacb3fb48e6f1517202410953841003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Sco Summit : कजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग के बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की काफी किरकिरी हो रही है.पाकिस्तान के लोग भी इस पर खूब मजे ले रहे हैं. दरअसल, शहबाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन स्टेज पर खड़े थे. इसी वक्त शहबाज अचानक पुतिन को छोड़कर दूसरे नेता से हाथ मिलाने चले गए. ये सब एक वक्त के लिए तो काफी अजीब लगा. स्पुतनिक ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया. जिसमें दिख रहा है कि बराबर में खड़े शरीफ अचानक उनको छोड़ बढ़ते हैं तो पुतिन चौंक जाते हैं. दरअसल, शरीफ रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को देखकर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे. वीडियो में विदेश मंत्री से हाथ मिलाने के बाद पाकिस्तानी पीएम लौटते हैं और फिर पुतिन के साथ मिलाते हुए फोटो खिंचाते हैं.
पाकिस्तान को बार्टर सिस्टम अपनाने की सलाह
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, एससीओ की बैठक में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को कुछ ऑफर दिए हैं. साथ ही उन्होंने पश्चिमी प्रतिबंधों से बचने के लिए कहा है. बार्टर सिस्टम में दोनों देश बिना किसी करेंसी का इस्तेमाल किए अपनी चीजें बदल कर बिजनेस कर सकते हैं, रूसी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को भी यही ट्रेंड अपनाने की सलाह दी है.शरीफ ने कहा कि 1950 और 1960 के दशक में पाकिस्तान और रूस के बीच बार्टम सिस्टम की मदद से ही व्यापार होता था. इसे फिर से लाया जाना चाहिए.
Who was more important than Putin here? pic.twitter.com/PkZQ41bqMd
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) July 4, 2024
पुतिन ने कच्चे तेल और ऊर्जा आपूर्ति का दिया ऑफर
मीटिंग में पुतिन ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को कच्चे तेल और ऊर्जा आपूर्ति बढ़ाने की पेशकश कर दी. पुतिन ने शहबाज से कहा कि मैं विशेष रूप से 2 प्रमुख क्षेत्रों पर जोर देना चाहूंगा. ऊर्जा और कृषि. हमने पाकिस्तान को ऊर्जा संसाधनों की आपूर्ति शुरू कर दी है और हम इस आपूर्ति को और बढ़ाने को तैयार हैं. पुतिन ने कहा, आपके अनुरोध के अनुसार, रूस पाकिस्तानी बाजार में अनाज की आपूर्ति बढ़ाकर पाकिस्तान की खाद्य सुरक्षा का समर्थन कर रहा है. इस पर शरीफ ने कहा कि पिछले कई वर्षों में पाकिस्तान और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार आने से वह खुश हैं. रूस से संबंधों में बेहतरी के लिए अच्छा कहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)