Pakistan Khalid Khurshid: गिलगित-बाल्टिस्तान के CM ने किया फर्जीवाड़ा, चुनावी हलफनामे में जमा कर दी थी फेक डिग्री
Gilgit-Baltistan: गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद ने बेलफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी नाम के तहत संचालित डिप्लोमा वाली डिग्री हासिल की थी, लेकिन यह वास्तव में मौजूद नहीं थी.
![Pakistan Khalid Khurshid: गिलगित-बाल्टिस्तान के CM ने किया फर्जीवाड़ा, चुनावी हलफनामे में जमा कर दी थी फेक डिग्री Pakistani politician Gilgit-Baltistan Chief Minister Khalid Khurshid attached fake london degree in election Pakistan Khalid Khurshid: गिलगित-बाल्टिस्तान के CM ने किया फर्जीवाड़ा, चुनावी हलफनामे में जमा कर दी थी फेक डिग्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/1db16e74e5205d29db89fa067ae14f231684051134139695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gilgit-Baltistan CM Fake Degree: पाकिस्तान (Pakistan) में इस दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के हेड इमरान खान को गिरफ्तार के बाद देश में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए. वहीं गिलगित-बाल्टिस्तान PTI के प्रेसिडेंट और मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद पर चुनाव के लिए भरे गए हलफनामे में फेक डिग्री जमा करने का खुलासा हुआ है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के पास विशेष रूप से उपलब्ध दस्तावेजों से पता चला कि खुर्शीद ने जून 2009 में बेलफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी बैरिस्टर की डिग्री हासिल की थी, जब वो कुछ समय के लिए इंग्लैंड में थे. पाकिस्तान के हाई एजुकेशन कमीशन ने भी मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद की डिग्री को जांच करने के लिए लंदन यूनिवर्सिटी भेजा था, जहां पर उनकी डिग्री को झूठा करार दिया गया. इस सच के सामने आने के बाद उन पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है और उनपर आपराधिक मामला चल सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)