भारत और पाकिस्तान के संबंध कई साल से अच्छे नहीं हैं. पाकिस्तान की इमरान सरकार समय-समय पर भारत सरकार और उसकी नीतियों को कोसती रही है. इमरान खान ने कई बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से वह काफी मुसीबत हैं. इमरान खान के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया हुआ है. अब जबकि उन्हें अपनी सत्ता जाती दिख रही है तो उन्होंने भारत का गुणगान शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत की जमकर तारीफ की. आइए जानते हैं कि आखिर किस लिए इमरान खान भारत के फैन बन गए हैं.


भारत की विदेश नीति की तारीफ की


इमरान खान ने रविवार को एक कार्यक्रम में भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि 'मैं आज भारत को सलाम करता हूं. इन्होंने हमेशा एक आजाद विदेश नीति का पालन किया है. आज भारत का अमेरिका के साथ क्वाड में गठबंधन है और रूस से तेल भी खरीद रहा है, जबकि रूस पर प्रतिबंध लगे हुए हैं, क्योंकि भारत की नीति अपने लोगों के लिए है.'


यूरोपीय संघ की भी आलोचना की


उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए रूस-यूक्रेन संकट पर पाकिस्तान को दबाव में लेने के लिए यूरोपीय संघ की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि, 'यूरोपीय संघ के राजनयिक जो बात पाकिस्तान से कहते हैं, वही बात भारत को कहने से डरते हैं. यूक्रेन पर रूसी हमले पर उन्होंने पाकिस्तान को रूस की आलोचना करने के लिए दबाव डाला लेकिन भारत को कुछ भी कहने से परहेज कर गए'.


ये भी पढ़ें


अविश्वास प्रस्ताव से पहले PM इमरान खान का विपक्ष पर वार, बोले- एक होता है लोटा और एक होता है जमीरफरोश...


पाकिस्तान के गृह मंत्री का बिलावल भुट्टो पर निशाना, कहा- अभी सियासत में दूध के दांत नहीं निकले और...