भारत को पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- अगर युद्ध हुआ तो हम भी देंगे जवाब
इमरान ने कहा कि अगर भारत हम पर हमला करेगा तो पाकिस्तान चुप नहीं बैठेगा. पाकिस्तान जवाब देने के लिए सोचेगा नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई करेगा. जंग शुरू करना आसान है लेकिन खत्म करना आसान काम नहीं है.
इस्लामाबादः पुलवामा हमले के पांचवें दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले में किसी भी तरह से अपने देश के शामिल होने से इनकार करते हुए गीदड़ भभकी दी अगर भारत युद्ध करेगा तो पाकिस्तान जवाब देगा. हालांकि, भारत की सख्ती के बीच इमरान खान ने ये साफ किया कि वो भारत से आतंक के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है.
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर नाकाम हो चुका पाकिस्तान अपनी पुरानी आदत से मजूबर गीदड़ भभकी देने से बाज़ नहीं आया. इमरान खान ने पुलवामा हमले को लेकर बुलाए गए खास प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपके इलेक्शन का साल है. अगर आप समझते हैं कि आप पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो पाकिस्तान सोचेगा नहीं आपको जवाब देगा."
इमरान खान ने पुलवामा हमले से अपनी धरती के इस्तेमाल होने से इनकार करते हुए जांच में सहयोग का पुराना राग अलापा. उन्होंने कहा, "आप जिस तरीके की तहकीकात करना चाहते हैं हम तैयार हैं. आपके पास इंटेलिजेंस रिपोर्ट है तो हमें सबूत दें हम एक्शन लेंगे."
अब तक किसी भी एक्शन से दूर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर उलटे ही भारत को ही नसीहत दे डाली. इमरान खान ने कहा, "मैं आपसे दो बातें कहना चाहता हूं. हिंदुस्तान में नई सोच आनी चाहिए कि क्या वजह है कि कश्मीर के नौजवान उस जगह पहुंच गए हैं कि उन्हें मौत का खौफ नहीं."
इस मौके पर इमरान ने ये भी बताया कि अब पाकिस्तान बदल चुका है और इस वक्त ये नया पाकिस्तान है.
आपको बता दें कि आज ही सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने अपने साझा प्रेस कॉन्फेंस में साफ किया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान की सरकारी खुफियां एजेंसी आईएसआई का हाथ था और इस हमले की जिम्मेदारी जिस संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है वो संगठन भी पाकिस्तान की सरजमीन पर सरगर्म है.
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पुलवामा हमले के बाद अब तक हुए दूसरे मुठभेड़ में एक मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं, जबकि इस हमले के मास्टरमाइंड कामरान और रशीद अहमद गाज़ी को ढ़ेर कर दिया है.
कौन था पुलवामा एनकाउंटर में मारा गया आतंकी अब्दुल रशीद गाजी?
मेरठ में शहीद अजय कुमार को दी जा रही है अंतिम विदाई