Pakistan PM Shehbaz Sharif : हर साल पांच अगस्त को पाकिस्तान को एक दर्द उठता है, वह दर्द है जम्मू कश्मीर से हटने वाले अनुच्छेद 370 का. भारत सरकार ने 5 अगस्त 2019 को ही जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया और अनुच्छेद 370 को हटा दिया था. इसके विरोध में आज यानी सोमवार को पाकिस्तान ने शोषण दिवस के रूप में मनाया. पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप ने सोमवार को यौम ए इस्तेहसाल ए कश्मीर का आयोजन किया. हिंदी में इसका मतलब शोषण के दिन माना जाता है. वहीं, कुछ एक्सपर्ट ये भी सवाल उठा रहे हैं कि पाकिस्तान भारत को तो शोषण की बात कह रहा है, लेकिन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (POK) में जो हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं दे रहा.
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगातार भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के लोगों को नैतिक, राजनयिक और राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा.
'भारत ने अवैध कब्जे को किया मजबूत'
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पर भारत ने अवैध कब्जा किया और यह भारत के अभियान के 5 साल पूरा होने का प्रतीक है. 5 अगस्त 2019 से भारत ने जम्मू-कश्मीर की संरचना बदलने लिए निरंतर अभियान चलाया है. उन्होंने ये तक कहा कि भारत बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसा रहा है.
'पांच अगस्त भारत के बुरे कार्यों की याद दिलाता है'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरी लोगों को आत्मनिर्णय के अधिकार की प्राप्ति तक मजबूत, नैतिक, राजनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा. 5 अगस्त हमें भारत के गंभीर कार्यों को याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा दुनिया को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि जम्मू और कश्मीर उसके क्षेत्र का हिस्सा हैं, लेकिन ये सब दावे झूठे हैं.