Pakistan On Jammu Kashmir: कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानियों ने भारत को दी गीदड़ भभकी, कहा-'हम अपने सरजमीं में घुसने नहीं देंगे, बोटी-बोटी...'
Pakistan On Jammu Kashmir: पाक यूट्यूबर की तरफ से वीडियो दिखाए जाने के बाद पाक अवाम गुस्से में आ गई. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में भारत की नजर बलूचिस्तान पर पड़ी तो हम जंग का ऐलान कर देंगे.
Pakistani Threat Indian Army On Jammu Kashmir: भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर बेहद संवेदनशील मुद्दा रहा है. इसी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक के इतिहास में 4 से ज्यादा युद्ध हो चुके हैं. ये युद्ध 1948 से लेकर साल 1999 के बीच हुए हैं. हालांकि, इन सब के बाद भी जम्मू कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच खींचतान जारी है. हाल ही में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अवाम के बीच जाकर एक वीडियो दिखाया, जिसमें कुछ भारतीय कश्मीरी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हम और बलूचिस्तान हमेशा भारत का हिस्सा रहेंगे.
पाकिस्तानी यूट्यूबर की तरफ से वीडियो दिखाए जाने के बाद पाकिस्तानी अवाम गुस्से में आ गई. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में भारत की नजर बलूचिस्तान पर पड़ी तो हम जंग का ऐलान कर देंगे. हम भारतीय सैनिकों को अपने सरजमीं में घुसने नहीं देंगे. हम उनकी बोटी-बोटी कर देंगे.
भारत को दी गीदड़ भभकी
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पूछा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में सबसे ज्यादा खुशहाल कौन है? इस पर उन्होंने कहा कि भारत का कश्मीर ज्यादा खुशहाल है. लेकिन उन्होंने जैसे ही कश्मीरियों के तरफ से लगाए गए भारत माता के नारे वाली वीडियो को देखा तो गुस्से से लाल हो गए. इस पर उन्होंने भारत को गीदड़ भभकी देनी शुरू कर दी.
भारत से हर जंग हारी पाकिस्तान
पाकिस्तानी अवाम से जब पूछा गया कि 1971 का युद्ध किसने जीता था? इस पर अवाम ने कहा कि हमने जीता था. इस पर यूट्यूबर ने सही जानकारी देते हुए बताया कि हम भारत के खिलाफ जंग हार गए थे न ही सिर्फ 1971 की बल्कि 1948, 1965 और 1999 का भी युद्ध हारे हैं. वहीं साल 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हार की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी थी और पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश नाम का अलग मुल्क बना.
ये भी पढ़ें:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमशक्लों को लेकर यूक्रेन का बड़ा दावा, तस्वीरों में दिखाया 'अंतर'