Mufti Tariq Masood: पाकिस्तान के मशहूर इस्लामिक धर्म गुरु मौलवी मुफ्ती तारिक मसूद ने कुछ दिन पहले एक वीडियो में पैगंबर का अपमान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी, लेकिन उनके इस बयान से पाकिस्तानी आवाम बेहद नाराज है. जी हां, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि मुफ्ती तारिक मसूद ने पैगंबर मोहम्मद का जो अपमान किया है. उसके लिए उनकी गर्दन काट देनी चाहिए.


वायरल हो रहे 52 सेकंड के क्लिप में पाकिस्तान शख्स कहता है कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि मुफ्ती साहब कहां हैं? वो बहुत मशहूर है. मुजीबुर रहमान वो कहां है? हमारे इतने सारे मुफ्ती और मौलवी थे वो कहां है नजर नहीं आ रहे हैं. एक आदमी ने इतनी बड़ी गलती की है. ऐसे शख्स ( मौलवी मुफ्ती तारिक मसूद) की गर्दन काट देनी चाहिए. बयान से संबंधित वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है. जिसे अभी तक लगभग 14 हजार बार देखा गया है. (एबीपी न्यूज वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)






पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून
पाकिस्तान में अगर कोई भी व्यक्ति अपने पैगंबर की तौहीन करता है तो उस पर ईशनिंदा के आरोप में कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है, जिसमें ज्यादातर मौत की सजा होती है. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें आरोपी शख्स को गुस्साई भीड़ ने जान मार दिया हो.


ताजा घटना में एक पुलिस वाले ने ही आरोपी शख्स को तो पहले भीड़ से बचाया, उसके बाद उसे खुद जेल के अंदर गोली मार दी. इसके बावजूद कई सारे मौलवी उसके घर पर पहुंचकर उसके परिवार को शाबाशी देते नजर आ रहे थे.


ये भी पढ़ें: Pak Mufti Tariq Masood: बुरे फंसे पाक मुफ्ती तारिक मसूद! जानें ऐसा क्या हुआ कि वीडियो जारी कर मांगनी पड़ी माफी?