Pakistani public Reaction: 'पाकिस्तान के नेताओं ने देश को कब्रिस्तान समझ लिया है', गुस्से में बिफर पड़ी पाकिस्तानी आवाम, देखें वायरल वीडियो
Pakistan: पाकिस्तानी आवाम अपने हुक्मरानों के रवैये से खफा है. उन्होंने कहा कि उनके हुक्मरानों का देश से कोई नाता नहीं है.
Pakistani public Reaction: पाकिस्तान इस वक्त अपने आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों में उलझा हुआ है. वहीं उनका हमसाया मुल्क भारत कामयाबियों की नई ऊंचाइयां छू रहा है. इस बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत की ओर से कनाडा को दिए गए जवाब पर एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आवाम से सवाल जवाब किया.
पाकिस्तानी यू्ट्यूबर ने पूछा कि आज के दौर में भारत जिस तरह कनाडा से आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा है क्या हम (पाकिस्तान) उस तरह से किसी भी मुल्क से बात करने की स्थिति में हैं. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है, लेकिन यहां पर जो नेता है वो आजाद नहीं है. यहां के नेता को देश से कोई लेना-देना नहीं है. इन लोगों ने देश को कब्रिस्तान समझ लिया है. जब भी किसी रिश्तेदार की मौत होती है तो उन्हें दफनाने के लिए पाकिस्तान आ जाते है और सारी अय्याशी मुल्क के बाहर करते हैं.
हुक्मरानों के रवैये से खफा
पाकिस्तानी आवाम अपने हुक्मरानों के रवैये से एकदम खफा दिखी. उन्होंने कहा कि उनके हुक्मरानों का देश से कोई नाता नहीं है. वो सिर्फ अपने से मतलब रखते हैं. वो पैसा जमा करने पर विश्वास रखते हैं. पाकिस्तानी आवाम ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि उनका नाम पनामा पेपर्स में आया था, जिसमें अरबों डॉलर के घोटालों का पता चला था.
'IMF के चंगुल से बच जाएंगे'
पाकिस्तान में लगातार बढ़ते पेट्रोल और रोजमर्रा की चीजों को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी दौरान प्रदर्शन में स्थानीय नेता ने कहा, हमें ऐसा काम करना है कि हम लोग IMF के चंगुल से बच जाएंगे. हालांकि, अभी हम IMF के गुलाम है. वो जिस तरह के पॉलिसी बनाता है, वैसा ही हम करते हैं.