Pakistan On Sweden: हाल ही में इस्लामिक धर्म की सबसे पवित्र किताब माने जाने वाली कुरान के साथ एक बेहद शर्मनाक वाकया हुआ. स्वीडन में एक व्यक्ति ने बकरीद के मौके पर मस्जिद के सामने सारे आम कुरान को फाड़ कर जला दिया. इस घटना के बाद से दुनिया के तमाम इस्लामिक देश आग बबूला हो गए. उन्होंने इस हरकत की कड़े शब्दों में निंदा की.
स्वीडन की घटना पर पाकिस्तान ने भी कड़ी आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन किए. पाकिस्तान में कुरान का अपमान करने के विरोध में जुलूस निकाला गया. इसी दौरान पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने पाकिस्तान की अवाम से प्रतिक्रिया लेनी चाही. इसी पर एक पाकिस्तानी शख्स ने स्वीडन को लेकर कहा कि अगर OIC चाहती को उन यूरोप के कुत्तों को ये जुर्रत न होती की हमारे मजहबी किताब के साथ गलत करते.
OIC पर भड़का पाकिस्तानी शख्स
पाकिस्तानी शख्स इतने ज्यादा गुस्से में दिख रहा था कि उसने इस्लामिक देशों के समूह (OIC) को भी लताड़ दिया. शख्स ने कहा कि अगर OIC चाहता तो वो यूं ही चुपचाप बैठा नहीं रहता. OIC तभी ऐसे मौकों पर एक्शन ले सकती है, जब इसका नेतृत्व साद हुसैन रिजवी करेंगे, तब जाकर पता चलेगा कि OIC काम कर रही है या नहीं कर रही है.
कुरान से जुड़े मामले पर एक पाकिस्तानी बुर्जुग शख्स ने कहा कि स्वीडन पर लानत है, जो उसने ऐसा काम किया है. शख्स ने आगे कहा कि अगर हम सारे मुस्लिम देश एक हो जाएं तो सारे कुत्तों का नामोनिशान मिट जाए.
स्वीडन में पहले भी जलाया गया कुरान
स्वीडन में ये पहला मौका नहीं था, जब वहां से जुड़े किसी शख्स ने कुरान की तौहीन की हो. डेनमार्क के धुर-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता को पुलिस से स्टॉकहोम में तुर्की दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मिली थी, जहां उन्होंने इस्लाम की होली बुक कुरान को जला दिया था.