Pakistan On India-Canada Row: इस वक्त भारत और कनाडा के बीच रिश्ते सही नहीं है. खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर उठे विवाद के बाद से हालात बिगड़े हुए हैं. इस मुद्दे पर देश- विदेश में चर्चा है. आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते सोमवार को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ होने का आरोप लगाया था. इस पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर प्रतिक्रिया ली.


पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने कनाडा-भारत के मौजूदा हालात पर आधारित सवाल आवाम से किए. इस पर पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि कनाडा ने बिना प्रूफ के भारत पर इल्जाम लगा दिया है, जो सही नहीं है. कनाडा को इंटरनेशनल लेवल पर इतना बड़ा इल्जाम भारत के ऊपर नहीं लगाना चाहिए था.


'इतना बड़ा इल्जाम भारत पर नहीं लगाना चाहिए'
पाकिस्तानी आवाम ने कहा कि भारत जहां दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है, वहीं कनाडा 10वें नंबर पर भी नहीं आता है. इस वजह से भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को इतना बड़ा इल्जाम भारत पर सीधे तौर पर नहीं लगाना चाहिए.



पाकिस्तानी शख्स ने फाइव आइज का भी उदाहरण देते हुए कहा कि इसमें शामिल देशों ने भी भारत पर सवाल खड़ा नहीं किए, जबकि अकेले कनाडा ने भारत पर इल्जाम लगा दिए. आपको बता दें कि फाइव आइज अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा,यूके और न्यूजीलैंड शामिल है. ये सभी देश आपस में खुफिया जानकारी साझा करते हैं.


पाकिस्तान को मुद्दे से अलग रहना चाहिए
पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि कनाडा में पंजाबी समुदाय के लोग बहुत ज्यादा रहते हैं. इसके बावजूद कनाडा ने भारत पर इल्जाम लगा दिया है. हालांकि, अमेरिका कनाडा से सीमा साझा करता है. इसके बावजूद अमेरिका ने भी कनाडा का सपोर्ट नहीं किया है. वो दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने की कोशिश कर रहा है.


वहीं पाकिस्तान के तरफ से भारत के खिलाफ लगाए गए इल्जाम को सपोर्ट करने पर शख्स ने पाकिस्तान हुक्मरान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस मुद्दे पर भारत के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए.


हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
आपको बता दें कि प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर  हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें:India-Canada Conflict: FBI ने अमेरिका में खालिस्तानियों को दी थी चेतावनी, कहा था- जान को है खतरा! रहें सतर्क