Pakistani On Bilawal: भरे चौराहे पर बिलावल भुट्टो की खोली इस पाकिस्तानी ने पोल, कहा- कश्मीर-कश्मीर इसलिए चिल्लाते हैं क्योंकि...
Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत में हुए जी 20 बैठक पर विरोध जताया था. उन्होंने इस्लामिक देशों से अनुरोध किया था कि वो लोग जी20 बैठक में शामिल न हो.
Pakistani On Bilawal: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इसके पीछे की वजह या तो कश्मीर का मुद्दा होता है या फिर अपने ही देश के प्रधानमंत्री को देश की हालात पर खरी-खोटी सुनना. हालांकि, इस बार एक पाकिस्तानी शख्स ने अपने ही देश के विदेश मंत्री की भरे चौराहे पर पोल खोल दी.
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक अपने देश के अवाम से भारत में खत्म हुए जी 20 बैठक को लेकर बिलावल भुट्टो के विरोध के बारे बातचीत की. इसी बीच एक शख्स ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को घेरते हुए कहा कि वो सिर्फ कश्मीर-कश्मीर इसलिए चिल्लाते हैं, क्योंकि उन्हें फंड चाहिए होता है.
'हम सिर्फ कश्मीर पर नारे लगाते हैं'
पाकिस्तानी अवाम ने कश्मीर पर अपनी राय देते हुए कहा कि हम कश्मीर की बात तभी कर सकते हैं, जब हम अपने देश के लोगों को हक दिला सकें. हम अपने देश के लोगों को फेवर नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ कश्मीर पर नारे लगाते हैं, जबकि हम खुद ही कई तरह के प्रॉब्लम में फंसे हुए हैं. कश्मीर के मुद्दे को छोड़कर हमें खुद के विकास के लिए काम करना चाहिए. हमें आईटी सेक्टर पर काम करना चाहिए.
बिलावल भुट्टो ने जी20 बैठक पर विरोध जताया था
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत में हुए जी 20 बैठक पर विरोध जताया था. उन्होंने इस्लामिक देशों से अनुरोध किया था कि वो लोग जी20 बैठक में शामिल न हो. नतीजन सऊदी अरब, तुर्किए और चीन ने जी 20 बैठक से किनारा ले लिया था. हालांकि, कई अन्य इस्लामिक देशों ने भाग भी लिया था, जिसमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया ने भाग लिया था. वहीं जी 20 की सफल बैठक ने कश्मीर को लेकर चलाए जा रहे अफवाहों पर भी विराम लग गया.