Pakistan On Surat Diamond Building: हाल ही में भारत के गुजरात स्टेट के सूरत शहर में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है. इस बिल्डिंग को डायमंड बिजनेस सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका उद्घाटन नवंबर में पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले है. इसी बिल्डिंग के हवाले से पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाक के अवाम से प्रतिक्रिया जाननी चाही. इस पर पाकिस्तानी अवाम ने कहा कि भारतीय आज के दौर में बहुत आगे जा रहे है, क्योंकि उनको खुद पर ज्यादा भरोसा है.


पाकिस्तानी शख्स ने देश की डेवलपमेंट के हवाले से कहा कि भारत के लोगों को पता है कि इकोनॉमी का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए. हम भारत से इकोनॉमी के मामले या कह लें हर क्षेत्र में बहुत पीछे है. इंडिया हम से 50 साल आगे हैं. शख्स ने कहा कि हमने नई चीजों के बारे में सोचना ही छोड़ दिया है.


पाकिस्तान दूसरे देशों पर निर्भर
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने देश की हालात के बारे जानकारी देते हुए कहा कि हम टेक्नोलॉजी से लेकर कपड़ों तक के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते हैं. इस पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की खराब स्थिति के पीछे यहां के कानून का सबसे बड़ा हाथ है.



यहां की कानून सही तरीके से काम नहीं करती है. उसने कहा कि यहां के लोग देश के बारे में कम और खुद के बारे में ज्यादा सोचते हैं. हम भारत के किसी भी शहर से पाकिस्तान के शहर की तुलना नहीं कर सकते है. वो लोग हम हर मामले में काफी आगे हैं.


पेंटागन को पीछे छोड़ा
सूरत की नई बिल्डिंग को कुल 67 लाख स्कवेयर फीट में बनाया गया है. इसने अमेरिका के डिफेंस हेडक्वार्टर पेंटागन से दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस होने का भी खिताब छीन लिया है.


ये भी पढ़ें:US USCIRF On Religious Freedom: USCIRF चीफ ने भारत को बताया सीरिया, पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान, धार्मिक भेदभाव का लगा चुके आरोप