ईद पर बधाई देते हुए इस पाकिस्तानी शख्स ने कहा- I Love You मोदी साहब.. आपको जो इज्जत अल्लाह दे रहा है वो कोई भी नहीं छीन सकता
Pakistan: पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पीएम मोदी को Egypt में मिले सबसे बड़े पुरस्कार को लेकर सवाल किया तो एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इस वक्त पीएम मोदी हर बॉल पर छक्का मार रहे हैं.
Pakistani On PM Modi: इस वक्त पूरी दुनिया में भारत ने अपनी मजबूत देश के तौर पर पहचान बनाई है. इस बात को दुनिया के सारे देश ही नहीं बल्कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी बखूबी समझता है. पाकिस्तान से ऐसे कई वीडियो आते हैं जिसमें वहां की आवाम पीएम मोदी की तारीफ करते हुए दिख जाती है. अब एक और वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में जब यूट्यूबर एक पाकिस्तानी शख्स से पीएम मोदी को लेकर सवाल करता है तो वो उनकी तारीफ के पुल बांध देता है. पाकिस्तानी शख्स सबसे पहले तो पीएम मोदी को आई लव यू कहता है और फिर बकरीद की शुभकामनाएं देता है.
आबिद अली नाम के पाकिस्तानी शख्स ने यूट्यूबर शोएब मलिक से बात करते हुए कैमरे के सामने कहा कि आज पूरी दुनिया पीएम मोदी से मोहब्बत करती है. हमें हिंदुओं की इज्जत करनी चाहिए.
मोदी को अल्लाह से मिल रही है इज्जत
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पीएम मोदी के Egypt में मिले सबसे बड़े पुरस्कार पर बात की तो शख्स ने कहा कि इस वक्त पीएम मोदी हर बॉल पर छक्का मार रहे हैं. सब उनसे मोहब्बत करते हैं. दुनिया में जितने भी इस्लामिक देश है मोदी को अवॉर्ड दे रही हैं. UAE, सऊदी अरब जैसे 6 इस्लामिक देशों ने अपने देश के सबसे बड़े सम्मान से पीएम मोदी को नवाजा है. पाकिस्तान में लोग मोदी के बारे में गलत बात करते हैं, जबकि मोदी को बाकी देश के मुसलमान इज्जत देते हैं. मोदी को जो इज्जत अल्लाह दे रहा है वो इज्जत कोई भी नहीं छीन सकता है.
चीन से आगे बढ़ेगा भारत
पाकिस्तानी शख्स ने मोदी के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि मोदी ने अपने देश के लोगों के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने मास्टर तरीके से काम करते हुए अपने 140 करोड़ देशवासियों के हित की बात सोची है. भारत तरक्की करते हुए धीरे-धीरे चीन से आगे बढ़ जाएगा. अब आईफोन जैसी बड़ी कंपनी भारत में बिजनेस को फैला रही है.
ये भी पढ़ें:India US Defence Ties: भारत-अमेरिका की दोस्ती से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- ये हमारे मुल्क के लिए खतरा और हम...