Pakistan and Elon Musk: पाकिस्तान इन दिनों तंगहाली के दौर से गुजर रहा है. सरकार के पास देश को चलाने के लिए पैसा नहीं है. आए दिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ IMF और वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थानों से पैसे मांगते रहते हैं. पाकिस्तान की हालत भले ही खराब है लेकिन फिर भी इस देश को चलाने वालों की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान सरकार की एक समिति एक छोटी सी बात के लिए एलन मस्क से माफी मंगवाना चाहती है.


इंग्लैंड के रोथरहैम शहर में एक गिरोह द्वारा 16 से कम साल की 1400 लड़कियों को ड्रग्स देने और उनका बलात्कार करने के मामले का खुलासा हुआ था. इसकी जांच में सामने आया था कि गिरोह में ज्यादातर दक्षिण एशियाई मूल के लोग हैं. इन लोगों में सबसे ज्यादा संख्या पाकिस्तानी मूल के लोगों की थी. मस्क ने इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पाकिस्तानी मूल के ऐसे लोगों की आलोचना की थी. इसके बाद जब भारत की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने X पर लिखा कि यह गिरोह एशियाई ग्रूमिंग गैंग नहीं हैं बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग हैं. एक पूरी तरह से दुष्ट राष्ट्र के लिए पूरे एशियाई लोगों को यह आरोप क्यों सहे? तो इसके रिप्लाई में एलन मस्क ने भी 'सही' लिख डाला था. बस इसी बात को लेकर पाकिस्तानी सांसद मस्क से नाराज हैं.


स्टारलिंक के लाइसेंस पर चर्चा के दौरान निकली माफी की बात
पाकिस्तान में काम करने के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी को लाइसेंस की जरूरत है, उन्हें अब तक पाक सरकार की मंजूरी का इंतजार है. इसके लिए पाकिस्तान सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार समिति ने स्टारलिंक के लाइसेंस पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई. इसी बैठक में सांसदों ने पहले मस्क से अपने कमेंट पर माफी मंगवाने की बात उठाई.


समिति की अध्यक्ष पल्लवशा मोहम्मद जई खान ने बताया कि चर्चा से पहले कई सांसदों ने मस्क की 'X' पर की गई टिप्पणियों की आलोचना की. इन टिप्पणियों को 'पाकिस्तान विरोधी' माना गया. पल्लवशा खान ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि समिति के सदस्यों का कहना है कि स्टारलिंक को लाइसेंस की मंजूरी माफी की शर्त पर दी जानी चाहिए. हालांकि बाद में पल्लवशा खान ने साफ किया कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह एक शर्त होनी चाहिए, लेकिन यह चर्चा का हिस्सा था और हम केवल सरकार को अपनी सिफारिशें दे सकते हैं.


यह भी पढे़ं...


US Birthright Citizenship: अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को मिलती रहेगी नागरिकता, ट्रंप के फैसले पर क्यों अमेरिकी जज ने लगाई रोक