Pakistan Sikh Women : पाकिस्तान में फिर दरिंदगी! बेटे को बंधक बना सिख महिला से 9 महीने तक गैंगरेप, पूरी कहानी सुन रूह कांप उठेगी
Pakistan Sikh Women : पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) को बेल्जियम की महिला से गैंगरेप की खबर आई थी. अब एक और घटना ने पाक को शर्मसार कर दिया
Pakistan Sikh Women : पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) को बेल्जियम की महिला से गैंगरेप की खबर आई थी. उसके हाथ और पैर बांधकर सड़क पर फेंका गया था. इस घटना की दुनियाभर में चर्चा हुई. अब पाकिस्तान से एक और झकझोर देने वाली दरिंदगी की घटना सामने आई है. पाकिस्तान के पंजाब में एक सिख महिला से नौ महीने तक रेप किया गया. आरोप है कि 2 लोगों ने 40 साल की सिख महिला को अगवा किया और दोनों ने 9 महीने तक उसके साथ गैंगरेप किया. यह घटना पंजाब के फैसलाबाद इलाके में हुई. आरोपियों ने महिला के नाबालिग बेटे को भी बंधक बनाकर साथ रखा. अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दोनों मां और बेटे को बचा लिया है, साथ ही गैंगरेप के आरोपियों को अरेस्ट करने का दावा किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिख महिला और उसके नाबालिग बेटे को बचा लिया गया है. महिला को अगवा करने वालों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पहले बेटे को बनाया बंधक, फिर घर आने को किया मजबूर
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, फैसलाबाद में तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिख महिला ननकाना साहिब की रहने वाली है. उसे 2 भाइयों ने बंधक बनाकर रखा था. दोनों की पहचान खुर्रम शहजाद और किज शहजाद के रूप में हुई है. बारी-बारी से दोनों ने 9 महीने तक रेप किया. बताया गया कि महिला का तलाक हो चुका था. उसकी एक सहेली ने ही कुछ साल पहले खुर्रम से उसे मिलवाया था. पुलिस अधिकारी जैनब ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में उसने खुर्रम से अपने नाबालिग बेटे को ननकाना साहिब से फैसलाबाद में अपनी बहन के घर छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उसने लड़के को बंधक बना लिया. आरोपी ने महिला को अपने घर आने के लिए मजबूर किया. यहां दोनों को बंधक बना लिया और 9 महीने तक भाई के साथ लगातार रेप किया.
14 अगस्त को पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने कहा कि महिला के रिश्तेदार की शिकायत पर जांच शुरू की गई थी. 14 अगस्त को पुलिस ने खुर्रम के घर छापा मारकर उसे और बेटे को रेस्क्यू किया. पुलिस टीम दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार की है. महिला ने बताया कि बलात्कार का विरोध करने पर उसके साथ प्रताड़ना की गई. बेल्जियम की महिला के साथ रेप की खबर के बाद यह घटना भी इंटरनैशनल मीडिया में छाई हुई है.
ये भी पढ़ें : भारत के पड़ोसी पाकिस्तान में मंकीपॉक्स का पहला केस, अलर्ट जारी, भारत के लिए चिंता की बात