Pakistan News: पाकिस्तान के इंटरनेशनल खिलाड़ी और पूर्व स्नूकर विश्व चैंपियन अहसान रमजान को लाहौर में पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. इस बात की जानकारी खुद इस इंटरनेशनल स्नूकर खिलाड़ी ने दी है. रमजान के अनुसार, लाहौर पुलिस ने उन्हें सिर्फ इस बात के लिए हिरासत में ले लिया कि वह बुधवार की देर रात एक स्नूकर क्लब में अभ्यास कर रहे थे. अहसान ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपनी आपबीती सुनाई है.
पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, रमजान बुधवार की रात को लाहौर टाउनशिप के एक क्लब में अभ्यास कर रहे थे. तभी करीब 11:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और खिलाड़ियों से क्लब खाली कराने लगी. इस दौरान पुलिसवालों ने खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी भी की. रमजान ने बताया कि खिलाड़ियों ने पुलिस को बताया कि वे सिर्फ स्नूकर खेल रहे थे और कुछ गलत नहीं कर रहे हैं. पुलिस नहीं मानी और उन्हें थाने में ले गई.
परिचय के बाद भी पुलिस ने नहीं सुनी
रिपोर्ट के अनुसार, रमजान ने पुलिस से अपना परिचय देते हुए कहा, ''मैं एक विश्व चैंपियन हूं और मुझे क्लब में अभ्यास करना है, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. उल्टा पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया.'' रिपोर्ट में रमजान के हवाले से कहा गया है कि हमने उन्हें बताया कि क्लब में कैमरे और गार्ड भी तैनात थे. हम सिर्फ स्नूकर खेल रहे थे और कुछ भी गलत नहीं किया था, लेकिन पुलिस ने हमें हिरासत में ले लिया.
आधे घंटे तक हिरासत में रखा
रमजान ने बताया कि उनके साथ स्नूकर क्लब के मालिक फैसल और दो अन्य लोगों को ग्रीन टाउन पुलिस स्टेशन लाया गया और बाद में उन्हें लॉकअप में डाल दिया गया. रमजान ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने उनका और उनके साथियों का मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान छीन लिया. रमजान के मुताबिक, उन्हें और उनके साथियों को करीब आधे घंटे तक हिरासत में रखा गया.
अहसान रहमान ने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उनके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, उनके साथ एक 'सामान्य अपराधी' जैसा व्यवहार किया और उन्हें अपनी बेल्ट उतारने के लिए मजबूर किया. अहसान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर से इस मामले की जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें: US Navy soldiers: चीन को भेज रहे थे अमेरिका के सीक्रेट, जासूसी के आरोप में दो शख्स गिरफ्तार