Pakistani Soldier And Terrorist Killed: पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिम प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में एक ऑपरेशन के दौरान 4 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. डॉन अखबार के मुताबिक, शनिवार (31 दिसंबर) को खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू के जेनी खेल इलाके में एक खुफिया आधारित ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें चार लोग मारे गए. बताया जा रहा है कि मारे गए ये सभी लोग आतंकवादी थे. वहीं, इस दौरान एक पाकिस्तानी सिपाही भी मारा गया है. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी (Terrorist) पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के खिलाफ गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल थे.


खैबर पख्तूनख्वा मारे गए 4 आतंकी


डॉन ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की एक प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए बताया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने को घेर लिया. जिसके बाद पाक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई. ऑपरेशन के दौरान चार आतंकी ढेर कर दिए गए. वहीं, एक पाकिस्तानी सिपाही इस ऑपरेशन के दौरान मारा गया. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में मारे गए 25 वर्षीय सिपाही का नाम मोहम्मद वसीम है और वह खैरपुर का रहने वाला था.


हथियार और गोला-बारूद बरामद


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी आतंकवादी निर्दोष नागरिकों की हत्या में भी शामिल रहे थे. पुलिस प्रवक्ता याकूब शाह के हवाले से बताया गया है कि आतंकवादियों ने सुबह कुलाची तहसील में तकवारा चेक पोस्ट पर हमला किया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने कई रॉकेट और हथगोलों का इस्तेमाल किया था. जिला पुलिस अधिकारी मोहम्मद शोएब खान और डीएसपी सदर सर्कल हाफिज मोहम्मद अदनान की देखरेख में इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था.


लगातार पुलिसकर्मियों को बना रहे निशाना


डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह की कोशिश में 25 दिसंबर को आतंकवादियों ने उसी कुलाची तहसील पुलिस थाने की एक मोबाइल वैन पर हमला किया था, जिसमें विस्फोटक उपकरण के साथ बख्तरबंद पुलिस कर्मियों की गाड़ी को विस्फोट से उड़ाने का प्रयास किया गया था. इससे पहले 29 दिसंबर को तकवारा इलाके में चलाई गई छापेमारी में छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था और 20 कारतूस के साथ एक पिस्तौल जब्त की गयी थी.


30 दिसंबर को एक पुलिस पिकेट पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद कई ढेर हो गए जबकि कुछ आतंकी भागने में सफल रहे थे.


ये भी पढ़ें:


अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है पाकिस्तान, हमें चाहिए सभी का साथ- पाक आर्मी चीफ