Pakistan Stock Exchange: पाकिस्तान की जनता बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से त्रस्त है. इसके अलावा रोजगार, देश की मुद्राभंडार अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. इसके बावजूद एक चीज ऐसी है जो पाकिस्तान को राहत दे रही है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पाकिस्तानी स्टॉक बाजार) इस शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक ही दिन में 65 हजार प्वाइंट से 66 हजार प्वाइंट तक पहुंच गया.


शुक्रवार को ही ये आंकड़ा अब तक के सबसे शीर्ष (66223 प्वाइंट) पर बंद हुआ था. इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान शेयर बाजार 50 हजार प्वाइंट पर कोरोबार कर रही थी, लेकिन बीते दो महीने में शेयर बाजार में 16 हजार प्वाइंट का उछाल देखा गया.


क्या रही वजह?


पाकिस्तानी शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल की वजह को लेकर चर्चा तेज है. वो भी ऐसे समय में जब देश महंगाई की मार झेल रहा है. इसके बावजूद इस सप्ताह में पाकिस्तान के शेयर बाजार में बैंकों के शेयर में 1704 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी है. फर्टिलाइजर और तेल कंपनियों के शेयर में तीन गुना तक उछाल देखा गया है. पाकिस्तान के बैंकों में ब्याज दरों के बढ़ने से भी शेयर मार्केट का स्वास्थ्य ठीक हुआ है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों ने भी बड़ी मात्रा में निवेश किया है.  


बीबीसी ऊर्दू के मुताबिक, नवंबर महीने में पाकिस्तानी शेयर बाजार में विदेशी निवेश साढ़े तीन करोड़ डॉलर का हुआ. ये निवेश छह साल में सबसे ज्यादा थी. दिसंबर के पहले हफ्ते में ही विदेशी निवेशकों ने दस लाख डॉलर का निवेश किया है.


जनता की पॉकेट पर कितना असर?


पाकिस्तान में महंगाई अब भी चरम पर है. आम नागरिक महंगाई को लेकर चिंता में हैं. वो शेयर बाजार की उछाल से खुश नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे उनके जीवन यापन के खर्चों में कोई राहत नहीं मिली है. जानकार बताते हैं कि जनता को इसके दीर्घकालिक फायदे होंगे, मसलन स्टॉक मार्कट की सेहत ठीक रहने से अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा और फिर जनता तक चीजें सस्ती पहुंचेंगी.


ये भी पढ़ें:


Watch:पाकिस्तानी मौलवी ने बिल्ली के पैदा होने को लेकर दिया ज्ञान, कहा-'शेर ने छींका तो हुआ जन्म'