Pakistan Student On PM Shehbaz Sharif: इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के हालात बेहद खराब हैं. एक तरफ जहां पाकिस्तान में आर्थिक स्थिति खराब है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक मोर्चे पर भी स्थिति ठीक नहीं है. इसी बीच एक पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब मलिक ने देश की सरकार की पॉलिसी के हवाले से अवाम से राय जानने कि कोशिश की. मामले पर पाकिस्तानी स्टूडेंट ने अपनी तरफ से सरकार की पॉलिसी पर खुलकर बात की और अपनी राय दी.
पाकिस्तानी यूट्यूबर ने स्टूडेंट से सवाल पूछा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की पॉलिसी पर कितना ट्रस्ट है? वो पाकिस्तान की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं या नहीं? जवाब में पाकिस्तानी स्टूडेंट ने कहा, ''हमें पीएम शहबाज शरीफ की पॉलिसी पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. मैं तो उन्हें नेगेटिव में रेटिंग देना चाहूंगा.''
'IMF से कर्ज मांगने के लिए विदेशी दौरा'
पाकिस्तानी स्टूडेंट ने सरकार की पॉलिस पर कहा, ''जो वो पॉलिसी बनाते हैं, उसे हमारे साथ साझा नहीं किया जाता है. सरकार की पॉलिसी पर न तो संसद में बात की जाती है और न ही किसी मीडिया चैनल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है. पाकिस्तान में सारी पॉलिसी बैक डोर बनती हैं. हमें किसी भी तरह की जानकारी नहीं होती है.'' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी दौरे पर बात करते हुए स्टूडेंट ने कहा कि वह सिर्फ IMF से कर्ज मांगने के लिए विदेशी दौरे पर जाते हैं. वो किसी बिजनेस के सिलसिले से बाहर नहीं जाते है.
विदेशी दौरे पर क्या बोले पाकिस्तानी
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के विदेशी दौरे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे की तुलना करते हुए स्टूडेंट ने कहा कि जब पाकिस्तान में लोग पीएम की रिस्पेक्ट नहीं करते है तो दूसरे देश में रहने वाले पाकिस्तानी कैसे करेंगे. पाकिस्तान के पीएम एक पार्टी से चुन कर नहीं आए है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी एक पार्टी के नेता है, जिन्हें लोगों ने चुन कर सरकार में भेजा है.
ये भी पढ़ें: South Korea Floods: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 24 लोगों की मौत, 10 लापता, बिगड़े हालात