'UAE में हमारे लोग मांग रहे भीख', पाकिस्तानी बोला- अमेरिका में देश का नाम बताने में आती है शर्म
Pakistan Viral Video: पाकिस्तानी युवक ने कहा कि यूएई में 'सड़क के किनारे पाकिस्तान के लोग बैठकर भीख मांग रहे थे. मैंने उनको कुछ पैसे भी दिए, जब होटल गया तो देखा कि भीख मांगने वाले चाय पी रहे थे.'
!['UAE में हमारे लोग मांग रहे भीख', पाकिस्तानी बोला- अमेरिका में देश का नाम बताने में आती है शर्म Pakistani vlogger Sana Amjad PM Modi UAE Pakistani youth says Pak people are begging in UAE feel ashamed 'UAE में हमारे लोग मांग रहे भीख', पाकिस्तानी बोला- अमेरिका में देश का नाम बताने में आती है शर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/a463b54be38ab2b9940883330409fe4a1708317190427945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan News: यूएई में पीएम मोदी के हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद पाकिस्तान के लोग अपने ही देश के नेताओं को कोस रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों ने कहा कि भारत आज एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है, ऐसे में यूएई खुद भारत के साथ रहना चाहते है. हम तो मांगने वाले लोग हैं, दुनिया में सबको पता है कि पाकिस्तान के लीडर कहीं जाएंगे तो कुछ मांगेंगे. इसलिए पाकिस्तान से कोई दोस्ती नहीं करना चाहता है.
दरअसल, इन मुद्दों को लेकर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान की आवाम के साथ बातचीत की है. इस दौरान एक शख्स ने अपनी आपबीती बताई, उसने कहा कि एक बार वह यूएई गया था 'सड़क के किनारे पाकिस्तान के लोग बैठकर भीख मांग रहे थे. मैंने उनको कुछ पैसे भी दिए और जब होटल गया तो देखा कि भीख मांगने वाले चाय पी रहे थे.' युवक ने कहा कि पाकिस्तान के लोग यूएई में जाकर पाकिस्तान के लोगों के साथ ही धोखा कर रहे हैं.
पाकिस्तान के लोग अपने लीडर्स से नाराज
एक दूसरे पाकिस्तानी ने कहा कि मुल्क के लोग पाकिस्तान के नेताओं से नहीं मिलना चाहते हैं, आखिर उन्होंने देश के लिए किया क्या है. मोदी दुनिया में जाकर ट्रेड कर रहे हैं. शख्स ने कहा कि यूएई में मोदी ने कई एमओयू पर साइन किए हैं. मोदी ने यूएई को अपने परिवार जैसा बताया है. आखिर हम अपनी इमेज क्यों नहीं बनाते हैं. दुनिया में हमारी कहीं इज्जत नहीं है, क्योंकि जब हम किसी देश के साथ ट्रेड करते हैं तो वहां भी उनको धोखा देते हैं. इसलिए पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नहीं चाहता है.
पाकिस्तानी बताने में आती है शर्म- युवक
पाकिस्तान के एक अन्य युवक ने कहा कि जब पाकिस्तान के लोग अमेरिका में जाते हैं तो अपने को पाकिस्तानी बताने में शर्म आती है, क्योंकि पाकिस्तान को वहां पर भीख मांगने वालों की नजर से देखते हैं. एक शख्स ने कहा कि आज इंडिया का पूरी दुनिया में वेलकम हो रहा है. यूएई के साथ हमारे ताल्लुकात पहले अच्छे थे, लेकिन अब उनको समझ आ गई है कि मुस्लिम देश को लेकर क्या करें जब इनका कोई भरोसा ही नहीं.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से सीमापार खलबली, सना अमजद के सवाल पर पाकिस्तानी बोला- PoK पर है भारत की नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)