अटारी (पंजाब): उसे भारत की एक लड़की से प्यार हो गया और वह उससे शादी करने के लिए यहां चला आया. दोनों ने शादी की और उनका एक बच्चा भी हुआ तो लगा जैसे उनके सारे ख्याब पूरे हो गए, लेकिन कहानी का दुखद अंत यह है कि युवक को अब उसके देश पाकिस्तान वापस भेजा जा रहा है. 31 साल के अकबर दुर्रानी की कहानी किसी फिल्म की कहानी जैसी है. यह पांच साल की एक दुख भरी कहानी है.
पाकिस्तान के हैदरबाद स्थित ओखरी निवासी दुर्रानी को वीजा नियमों का उल्लंघन करते हुए तय समय से अधिक समय तक भारत में रहने के लिए अपने भेजने के लिए मध्य प्रदेश से यहां लाया गया है. दुर्रानी ने अपनी दुख भरी कहानी सुनाते हुए बताया कि वह 2011 में मध्य प्रदेश के देवास की रहने वाली सोफिया से फेसबुक और स्काइप के जरिये सम्पर्क में आया था.
उसने कहा, ‘‘सोफिया के प्रति आकषर्ण के चलते मैंने वीजा लिया और अपनी मां के साथ देवास आ गया. वहां मैंने सोफिया के परिवार वालों से मुलाकात की, जो हमारी शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिर उन्होंने शर्त रखी कि शादी के बाद मैं भारत में बस जाउं.’’ उसने कहा, ‘‘2013 में देवास में हमारा विवाह हो गया और एक साल बाद हमें एक लड़का हुआ.’’ उसके अनुसार चूंकि वह एक टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, उसने लंबे समय तक वीजा के लिए एफआरआरओ से सम्पर्क किया और उसे अर्जी देने के लिए कहा गया.
उसने कहा, ‘‘मैंने अपना वीजा समाप्त होने से दो महीने पहले एफआरआरओ कार्यालय से सम्पर्क किया.’’ उसने कहा, ‘‘जिस दिन मेरे वीजा की अवधि समाप्त हुई, मैं अपनी वीजा अर्जी की स्थिति का पता लगाने एफआरआरओ कार्यालय गया. वहां मुझे भारत में अधिक समय तक रहने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया.’’ अगस्त 2015 में एक अदालत ने वीजा नियमों का उल्लंघन करके भारत में अधिक समय रहने के लिए उसे एक साल की सजा सुनायी.
दुर्रानी ने कहा, ‘‘आठ अगस्त 2016 को मुझे जेल से रिहा किया गया और पाकिस्तान हाई कमिश्न से यात्रा दस्तावेज के लिए एक पुलिस थाने में रखा गया. इसमें छह महीने से अधिक का समय लग गया.’’ दुर्रानी ने कहा, ‘‘प्रेम कहानी का दुखद हिस्सा यह है कि मेरी पत्नी और बच्चे को मेरे साथ पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी गई है. मेरी पत्नी के लिए मेरे बिना भारत में रहना मुश्किल होगा. वे मुझे विदा करने के लिए अमृतसर में हैं. अब मुझे दोबारा भारत यात्रा की इजाजत नहीं मिलेगी क्योंकि मैंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है.’’ वह इसको लेकर भी आश्वस्त नहीं कि पाकिस्तानी उच्चायोग उसकी पत्नी और दो वर्षीय पुत्र अरीज के लिए वीजा जारी करेगा या नहीं.
पाकिस्तानी ने भारतीय प्रेमिका से किया विवाह लेकिन अब वापस जाना होगा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
01 Mar 2017 09:08 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -