Pakistan-India Relation: पाकिस्तान और भारत के बीच कश्मीर का मुद्दा बेहद संवेदनशील माना जाता है. इसे लेकर दोनों देशों में तुरंत तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है. हालांकि, कश्मीर के मुद्दे पर भारत का रूस हमेशा से कड़ा रहा है. भारत हमेशा पाकिस्तान को कश्मीर को लेकर फटकार लगाता रहा है. इसी बीच पाकिस्तान की महिला पत्रकार आरजू काजमी से भारतीय एक्सपर्ट सुमित जैन से भारत और पाकिस्तान के मुद्दे पर बात की.
भारतीय एक्सपर्ट ने आरजू काजमी को सवाल करते हुए पूछा कि भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर बीच पाकिस्तानी आर्मी चीन के साथ मिलकर बंकर क्यों बना रही है? ये तब ही होता है जब कोई वॉर की तैयारी करता है. इसी पर आगे बोलते हुए सुमित जैन ने कहा कि पीएम मोदी कह चुके हैं कि अगर इस बार कुछ पाकिस्तान की तरफ से होता है तो हम छोड़ेंगे नहीं कुछ तो जरूर लेकर रहेंगे.
पाकिस्तानी पत्रकार के सामने पाक सेना की पोल खोल दी
भारतीय एक्सपर्ट ने पाकिस्तानी पत्रकार के सामने पाक सेना की पोल खोलते हुए कहा, हमें पता है कि आप लोग बॉर्डर के पार कुछ न कुछ जरूर कर रहे हैं. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान प्लान कर रहा है. पाकिस्तानी सेना को हमेशा एडवेंचर करने की आदत है. उनके पास कुछ और करने के लिए नहीं है.
इसके अलावा इमरान खान की स्थिति को भी जोड़ते हुए पत्रकार को पाकिस्तान के बारे में बताया. वहीं उन्होंने बताया कि भारत ने कभी भी हमले को लेकर पहल नहीं कि है, ये जो भी होता है पाकिस्तान के तरफ से ही पहले होता है.
भारत देता है पाकिस्तान को करारा जवाब
हाल के कुछ सालों में भारत ने पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया. अगर बात करे बालाकोट एयर स्ट्राइक की तो साल 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की सीमा के भीतर घुसकर उनके आतंकी ठिकाने को नेस्तनाबूद कर दिया था. इससे पहले साल 2019 में ही भारत की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को निरस्त कर दिया था.
ये भी पढ़ें: