Pakistan on Hijab : भारत में चल रहे हिजाब विवाद में घुसे पाकिस्तान सरकार और उसके केंद्रीय मंत्री को वहीं की एक महिला सांसद ने आईना दिखाया है. महिला सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हम एक तरफ हिजाब को लेकर भारत के मामलों में दखल दे रहे हैं, जबकि यहां महिलाओं की रैली निकालने पर प्रतिबंध की बात कही जा रही है.


क्यों लिखा महिला सांसद ने पत्र


दरअसल, पिछले दिनों पाकिस्तान में धार्मिक और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नूरुल हक कादरी ने इमरान खान को लेटर लिखकर देश में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होने वाले औरत मार्च पर रोक लगाने की मांग की थी. मंत्री ने इस मार्च को रोक कर इसकी जगह उसी दिन अंतर्राष्ट्रीय हिजाब दिवस मनाने की बात कही थी.






सरकार और मंत्री को लताड़ा


इस पत्र के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला सांसद शेरी रहमान ने इस मामले में कूद गईं. उन्होंने लिखा कि, एक केंद्रीय मंत्री का 8 मार्च को महिलाओं के मार्च पर प्रतिबंध के लिए लिखना चिंता का विषय है. 8 मार्च को अंतर्ऱाष्ट्रीय महिला दिवस है. महिलाओं के मार्च पर प्रतिबंध लगाकर आफ क्या साबित करना चाहते हैं. सांसद ने ये भी कहा कि महिलाओं को हिजाब दिवस मनाने से कोई रोक नहीं रहा. एक तरफ तो हम हिजाब पर महिलाओं के हक की बात कहकर भारत की आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपने देश में महिलाओं की रैली का विरोध कर रहे हैं. यह भी महिलाओं की स्वतंत्रता औऱ अधिकारों का हनन है. वह कहती हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ग की महिला का नेतृत्व करता है. इसका मकसद सोसायटी में जेंडर की रूढियों को खत्म करना और महिलाओं में जागरूकता लाना है. इस पर रोक लगाना उनके अधिकारों को छीनना है.


ये भी पढ़ें


उत्तर कोरिया के तानाशाह Kim Jong-Un ने की क्रूरता की हद पार, पिता की जयंती पर हजारों जनता को कड़ाके की सर्दी में रखा खड़ा


वित्तीय अनियमितता को लेकर पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump पर कसा शिकंजा, US की अदालत ने दिया ये आदेश