Seema Haider Pakistan: सीमा गुलाम हैदर नाम की पाकिस्तानी औरत अपने 4 बच्चों के साथ एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत में छिपकर आई थी. सीमा की दोस्ती साल 2019 में भारत में रहने वाले सचिन मीना के साथ ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए हुई थी. सीमा का रूढ़िवादी मुस्लिम देश में सामाजिक मानदंडों को तोड़ने का साहस करने के लिए परिवार और पड़ोसियों ने बहिष्कार कर दिया है.


सीमा के पड़ोसियों और एक रिश्तेदार ने स्पष्ट कर दिया कि वे उसे पाकिस्तान में वापस नहीं चाहते. अभी फिलहाल 30 वर्षीय सीमा अपने 22 वर्षीय प्रेमी सचिन के साथ दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं. सचिन ग्रेटर नोएडा में एक प्रोविजन स्टोर चलाते हैं.
 
नेपाल के रास्ते भारत आई
सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थी. इसके बाद सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. वहीं सचिन को अवैध अप्रवासियों को आश्रय देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. हालांकि वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं, लेकिन सीमा पार से ख़बरें इतनी सकारात्मक नहीं हैं.


सीमा के पड़ोसियों और एक रिश्तेदार ने स्पष्ट कर दिया कि वे उसे पाकिस्तान में वापस आने नहीं देना चाहते है. पाकिस्तान के जिस घर में सीमा रहती थी, उसके मकान मालिक के बेटे ने कहा कि उसे अपने बच्चों को वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए, लेकिन वो भारत में ही रहे, क्योंकि अब वह मुस्लिम भी नहीं रही. मकान मालिक के बेटे नूर मुहम्मद ने बताया कि सीमा अपने बच्चों के साथ तीन साल तक हमारे यहां किरायेदार थी. वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती थी. उसके ससुर यहां से कुछ दूरी पर रहते हैं.


'हम सभी हैरान रह गए'
नूर मुहम्मद ने कहा कि सीमा और उसके पहले पति गुलाम हैदर ने 10 साल पहले अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध कराची भागकर शादी कर ली थी. हमने देखा कि वह एक दिन टैक्सी बुला कर अपने बच्चों और कुछ बैग के साथ निकल रही थी और हमने सोचा कि वह जैकोबाबाद में अपने गांव जा रही है, लेकिन लगभग एक महीने के बाद, जब हमने टीवी चैनलों पर उसके भागने के बारे में सुना, तो हम सभी हैरान रह गए. वहीं ग्रामीण सिंध में एक हाई-प्रोफाइल धार्मिक नेता मियां मिट्ठू ने खुले तौर पर सीमा को वापस लौटने पर दंडित करने की धमकी दी है.


ये भी पढ़ें:Pakistan Hindu Temple: कराची में शॉपिंग प्लाजा के लिए 150 साल पुराना हिंदू मंदिर हुआ जमीजोद, जानिए वजह