Pakistani You tuber Reaction: पाकिस्तान और भारत की तुलना की जाए तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत की स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है, एक स्टेबल सरकार का होना. इसी मुद्दे पर एक पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तान के अवाम से उनकी राय जाननी चाही. उन्होंने पाकिस्तानी शख्स से एक सवाल करते हुए पाकिस्तान की इकनॉमी के बारे में पूछा.
पाकिस्तानी महिला के सवाल के जवाब में शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की इकॉनोमी समझ नहीं आ रही है. अभी पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा कंपनी बंद हो रही है. यहां रहने वाले लोगों के पास पैसा है, लेकिन सरकार के पास नहीं है. इसी पर यूट्यूबर ने बात को आगे जोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तानी की तुलना में भारत और पीएम मोदी की तरक्की देखकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ घबरा गए हैं.
पाकिस्तान की सिस्टम ने काम नहीं किया है
पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर ने अपने सवालों में ज्यादा फोकस पाकिस्तान की इकोनॉमी पर की. इसी पर बात करते हुए एक एक शख्स ने कहा कि पाकिस्तान की बिगड़ती इकनॉमी के पीछे सिस्टम का हाथ है. ये सिस्टम कभी सही तरीके से काम ही नहीं कर पाया और न ही शुरू से बन पाया है, जिसकी वजह से आप ये उम्मीद नहीं कर सकते की कोई भी पार्टी एक दिन में देश की स्थिति को सुधार दे
.
वहीं जब यूट्यूबर ने बीच में भारत की तरक्की की बात करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ भारत की तरक्की देखकर खबरा गए है तो इस पर शख्स ने कहा कि घबराना बनता है. दोनों देश को साथ में आजादी मिली थी और आज भारत कहां है और हम कहां है.
पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति
पाकिस्तान के मौजूदा स्थिति के बारे में अगर ओवरऑल बात की जाए तो इस वक्त पाकिस्तान न ही इकॉनोमिकली सही है और न ही राजनीतिक तौर पर. इस वक्त पाकिस्तान में मौजूदा हुक्मरानों की टक्कर अपोजिट दल से ज्यादा हो रही है.
अपोजिट दल में मौजूद इमरान खान की पार्टी PTI और शहबाज शरीफ की पार्टी के बीच खींचतान चल रही है, जिसका नतीजा ये है सरकार इकॉनमी को ठीक करने के बजाए राजनीतिक लड़ाई ज्यादा लड़ रही है.यहीं कारण है कि पाकिस्तान को अब तक IMF से लोन के पैसे तक नहीं मिल पाए.