(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुसलमानों ने जमकर खेली होली, पाकिस्तान में बवाल, देखिए लोगों ने क्या कहा
Indian Muslims celebrated Holi: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख ने होली को लेकर पाकिस्तानी लोगों से खास बातचीत की है. इसपर दिलचस्प जवाब आए हैं.
Indian Muslims celebrated Holi: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह होली के बारे में पाकिस्तानी लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि होली के त्योहार को करीब 18 देशों में मनाया गया है. अनम के मुताबिक पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी होली खेली जाती है, लेकिन यहां खासकर महिलाएं रंगों के त्योहार को मनाती हैं.
अनम ने सवाल करते हुए पूछा कि ऐसी क्या वजह है जो दुनियाभर में भारतीय त्योहारों को लोग मना रहे हैं और उसे प्रमोट कर रहे हैं? इसपर एक शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान भी बाहरी देशों के साथ प्यार बांटे, भारत के साथ अपने संबंध सुधारे और उसका साथ दे तो विश्व पटल पर वह भी प्रमोट हो सकता है. शख्स के मुताबिक भारत ने अन्य देशों में जाकर अपना लोहा मनवाया है.
शख्स का कहना है कि दुनिया के 18 देश होली मना रहे हैं. पाकिस्तान क्यों नहीं मना रहा है. इसका मतलब है पाकिस्तान के साथ किसी का प्यार नहीं है. लोग पाकिस्तान को पसंद नहीं करते हैं. शख्स के मुताबिक पाकिस्तान को मनाना चाहिए और उनके साथ दो-दो हाथ करने चाहिए. अगर भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध सुधर जाएं तो पाकिस्तान भी त्योहार मना सकता है.
महिला यूट्यूबर ने पाकिस्तान के पड़ोसी देशों के साथ उनके संबंधों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान और ईरान के साथ भी लड़ाई कर ली है. हमारा देश तो मुसलमानों के साथ भी संबंध नहीं बना रहा है. हिंदू तो दूर की बात है. अनम के मुताबिक हमारा देश हिंदू मुस्लिम के पचड़े में पड़ा हुआ है.
महिला यूट्यूबर के सवाल पर शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि भारत में हिंदू और मुस्लिम जब साथ-साथ चल सकते हैं तो पाकिस्तान में क्यों नहीं. जब वहां पर मुसलमान होली मना रहे हैं तो पाकिस्तान को चाहिए कि वह साथ दे. अपने हाथ बढ़ाए. इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे और कारोबार बढ़ेगा.
होली पर बवाल:
एक शख्स ने कहा जब छोटे बच्चे खाने के लिए हाथ फैलाते हैं तो आंखों में आंसू आ जाते हैं. शख्स के मुताबिक हमारे लीडर आजकल नमस्ते कर रहे हैं. वह सारा कुछ कर रहे हैं. होली में वह घंटी बजा रहे हैं. इससे अल्लाह ताला हमसे नाराज नहीं होगा. महिला यूट्यूबर ने बताया हाल ही में मरियम नवाज ने गदा उठाया था. इसपर शख्स तुरंत जवाब देता है. हम मुसलमान हैं. हमें यह चीज नहीं करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Converted Muslims: पाकिस्तान के मशहूर मौलाना ने कहा- मैं राजपूत चौहान हूं और फिर पाक अवाम ने जो कहा सुनिए