पाकिस्तानी बच्चे का जहरीला बयान- हमारे पास एटम बम नहीं होता तो भारत तबाह कर देता
Pakistani YouTuber Anam Sheikh Latest Video: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख ने पाकिस्तानी बच्चों का भारत के खिलाफ विचार जानना चाहा है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है.
![पाकिस्तानी बच्चे का जहरीला बयान- हमारे पास एटम बम नहीं होता तो भारत तबाह कर देता Pakistani YouTuber Anam Sheikh Latest Video Pakistani child views against India Pakistan Relations Watch Video पाकिस्तानी बच्चे का जहरीला बयान- हमारे पास एटम बम नहीं होता तो भारत तबाह कर देता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/a6a0ba7c1ebcb9f1d739ae88638bbfdc1711947188638966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistani YouTuber Anam Sheikh Latest Video: पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर अनम शेख का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह वहां के बच्चों से भारत के खिलाफ उनका विचार जानती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, वहां के बच्चों की तरफ से जो बयान सामने आए हैं. वह बेहद निराशाजनक है. अनम के सवाल पर एक बच्चे को जवाब देते हुए सुना जा सकता है कि भारत के लोग अच्छे नहीं हैं. इसपर जब अनम इसके पीछे का कारण पूछती हैं तो बच्चा कहता है कि वह कश्मीरियों पर जुर्म करते हैं. कश्मीरी हमारे भाई हैं.
अनम ने बच्चे से दोबारा सवाल किया कि आपको कैसे पता वह (भारत) कश्मीरियों पर जुर्म कर रहे हैं? इस पर बच्चा कहता है मेरे पापा उधर रहते हैं. वह मुझे बताते हैं. यही नहीं बच्चे ने सबको हैरान करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान के पास एटमी ताकत नहीं होती तो वह हमें तबाह कर दिया होता.
इसके बाद अनम ने एक अन्य बच्चे से जब भारत को लेकर उसका विचार जानना चाहा तो उसका जवाब भी हैरानी वाला रहा. उसका कहना था भारत थोड़ा अच्छा है और थोड़ा बुरा भी. इसपर अनम कहती हैं बुरा क्यों? बच्चे के मुताबिक भारत दूसरे देशों को डांटता है और टॉर्चर करता है.
वहीं भारत अच्छा क्यों है इस सवाल का जवाब देते हुए उसने कहा कि वह गरीब मुल्कों की मदद करता है. वह उन्हें पैसे देता है. बच्चे ने आगे अपने दिल की बात करते हुए हुआ कहा कि भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर खोल देना चाहिए. जिससे दोनों देशों के लोग मिलें और एक साथ ईद और होली मनाएं.
अनम ने फिर सवाल किया कि ईद तो हमारा त्योहार है. होली के बारे में आप क्या जानते हैं? इस पर छोटा बच्चा कहता है कि होली भारतीय लोगों का त्योहार है. इस दिन वह लोगों को रंग लगाते हैं और एक दूसरे के ऊपर पिचकारी मारते हैं.
यह भी पढ़ें- ईद उल-फितर से पहले UAE सरकार का बड़ा तोहफा, जानिए लोगों को मिली क्या खुशी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)