Pakistani Public On Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसका क्रेज़ दोनों मुल्कों में देखने को मिलता है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी जी जान लुटाकर अपने देश को खेल के मैदान में समर्थन करते हैं. इसी बीच पाकिस्तान के यूट्यूबर वालिद राउफ ने पाकिस्तानी युवाओं के बीच जाकर क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के कुल संपत्ति के बारें में दावा करते हुए किया.


पाकिस्तानी यूट्यूबर ने जब विराट कोहली के कुल कमाई के बारें में दावा करते हुए बताया  तो वहां के युवाओं की आंखे फटी की फटी रह गई. यूट्यूबर ने कोहली की संपत्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि  उनके पास पाकिस्तानी करेंसी के अनुसार कुल 3600 करोड़ रुपये की संपत्ति है. ये जवाब सुनकर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि हमें यहीं दफना दें हमारे पास तो चवन्नी भी नहीं है.


पाकिस्तान में भी पॉपुलर हैं विराट कोहली


पाकिस्तान में भारत की ही तरह क्रिकेट काफी पॉपुलर है. वहां के हजारों-लाखों लोग विराट कोहली को पसंद भी करते हैं. कई लोगों मानते हैं कि आज के वक्त में उनके जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं है. अगर हम बात करें पाकिस्तान और भारत में रहने वाले क्रिकेट फैन की तो वो हमेशा से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार करते हैं.



आतंकी हमले की वजह से क्रिकेट में रूकावट


पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के तरफ से भारत में होने वाले आतंकी हमले की वजह से दोनों देशों के बीच एक दूसरे के सरजमीं पर क्रिकेट खेले सालों हो गए हैं. वहीं इसी साल 2023 अक्टूबर के महीने में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. इससे पहले दोनों देशों के बीच पिछला मुकाबला साल 2022 में T20 वर्ल्ड कप में हुआ था, जिसमें विराट कोहली की ही आतिशी पारी ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी.


ये भी पढ़ें:


France Riots: फ्रांस में नहीं थम रहा बवाल, पुलिस पर लगे अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के आरोप, राष्ट्रपति ने रद्द की जर्मनी की यात्रा