Pakistani YouTuber Sohaib Chaudhry New Video: भारत में होली के त्योहार की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. इसी बीच एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी का यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो एक साल पुराना है जिसमें वो बता रहे हैं कि पाकिस्तान में हायर एजुकेशन कमीशन की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पाकिस्तान के किसी भी यूनिवर्सिटी में होली खेलना बैन है.


पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में होली के बैन किए जाने के बाद चौधरी ने वहां के विद्यार्थियों से उनका विचार जान रहे हैं. चौधरी ने उनसे कहा कि देश के यूनिवर्सिटी में होली बैन हो गया है. इसपर आपका क्या विचार है? इसपर वहां उपस्थित एक छात्र ने कहा कि यह तो बहुत अच्छी खबर सुनाई है आपने. यह तो बेहतरीन हो गया. देश में जो अच्छा होगा, हम उसकी सराहना करेंगे.



वहीं दूसरा छात्र वीडियो में कहता दिख रहा है कि यह गलत निर्णय लिया गया है. इसपर चौधरी ने सवाल किया कैसे? छात्र ने जवाब देते हुए कहा कि वह अपना त्यौहार मना रहे हैं. उन्हें जगह दिया जाना चाहिए. बंद क्यों करना. यूनिवर्सिटी में और कई सारी चीजें होती हैं. हम उसे करते हैं. कल को वो अपने भारत में हमारे नमाज को बंद कर दें या ईद पर बैन लगा दें तो हम कहेंगे यह बहुत बड़ी बात है. 


शख्स ने भारतीय मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है. शख्स के मुताबिक होली केवल पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में बंद हुआ है. पाकिस्तान में नहीं. कहीं वह ऐसी खबरें ना चलाने लगे कि पाकिस्तान में होली को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. शख्स के मुताबिक भारतीय मीडिया पाकिस्तानी खबरों को तोड़ मरोड़कर पेश करती है. हमारी सरकार ने जो भी फैसला लिया है वह गलत लिया है. 


यह भी पढ़ें- Oldest Earthquake: भूकंप का सबसे पुराना प्रमाण अफ्रीका में मिला, 3.3 अरब साल पुरानी चट्टानों में मिली हैरान करने वाली चीजें