Pakistan Youtubers Death Sentence: सना अहमद और शोएब चौधरी की फांसी की खबर पर बुरी तरह भड़की नाजिया इलाही खान, पाकिस्तानी हुक्मरानों को सुनाई खरी-खोटी
सना अमजद और शोएब चौधरी दोनों मशहूर यूट्यूबर हैं जो पिछले लगभग दो हफ्तों से गायब हैं और रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उनको फांसी सजा दी गई है.
Pakistan Youtubers Death Sentence: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद को कथित तौर पर फांसी की सजा देने की खबर से माहौल गर्म है. हालांकि, अभी तक इस मामले से संबंधित कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वहां के सोशल मीडिया पर मुद्दा आग की तरह फैल रहा है. इस तरह की बातों ने इसलिए भी रफ्तार पकड़ ली है, क्योंकि बीते 2 हफ्तों से दोनों यूट्यूबर ने कोई भी वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट नहीं किया है. कई दूसरे पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटरों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. कईयों ने दावा किया है कि दोनों यूट्यूबर्स को फांसी की सजा सुनाई गई है और इसके पीछे की वजह महज भारत की तारीफ करना है.
शोएब चौधरी के यूट्यूब चैनल पर कई बार गेस्ट बनकर आने वाली नाजिया इलाही खान का बयान अब इस पूरे मुद्दे पर आया है. उन्होंने हाल ही में इंडिया न्यूज को दिए इंटरव्यू पर पाकिस्तानी सरकार को खरी-खोटी सुनाई.बता दें कि सना अमजद और शोएब चौधरी दोनों शख्स अपने चैनल पर भारत के मुद्दे पर वीडियो बनाते थे और आम जनता से रिएक्शन लेते थे. उनका बस एक ही मकसद था कि मुल्क के हालत से बाकी के लोगों को रू-ब-रू कर सकें. हालांकि, ऐसी खबरें है कि उनका ये अंदाज पाकिस्तानी हुक्मरानों को पसंद नहीं आया और उन्होंने फांसी की सजा सुना दी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि और भी कई पाकिस्तानी यूट्यूबर्स को पुलिस ने घरों से उठा लिया है या उन्हें नजरबंद कर दिया है.
पाकिस्तान की नींव ही नफरतों पर रखी गई-नाजिया इलाही खान
इंडिया न्यूज को दिए इंटरव्यू में नाजिया इलाही खान ने कहा कि पाकिस्तान की नींव ही नफरतों पर रखी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि कायदे-आजम (मोहम्मद अली जिन्ना) ने देश का निर्माण अपने रसूल के लिए नहीं बल्कि कत्लेआम के लिए बनाया था. उनका मुख्य निशाना ही हिंदू थे. अब उनका अगला निशाना वैसे लोग हैं, जो भारत की तारीफ करते हैं. उन्हें लगता है कि जो लोग भी भारत की तारीफ करेंगे उनको मार दिया जाएगा. उन्हें फांसी पर लटका दिया जाएगा. यही वजह है कि सना अमजद और शोएब चौधरी जैसे लोगों को वहां की हुक्मरान सजा देने की कोशिश में जुट गए हैं.
पाकिस्तानी यूट्यूबरों के साथ नाजिया इलाही खान
भारत की रहने वाली नाजिया इलाही खान कई वीडियो में पाकिस्तानी यूट्यूबरों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. वो सना अमजद समेत शोएब चौधरी के साथ दर्जनों वीडियो में नजर आ चुकी हैं.
वहीं पाकिस्तान की एक और मशहूर यूट्यूबर आरजू काजमी को भी पुलिस ने वीडियो बनाने के संबंध में धमकी दी है. इसको लेकर खुद आरजू काजमी ने बयान दिया था.