Pakistani YouTubers: भारत की तारीफ से चिढ़ी पाकिस्तानी हुकूमत! क्या सच में दो यूट्यूबरों को फांसी पर चढ़ाने का जारी किया फरमान! रिपोर्ट में दावा
रियल एंटरटेनमेंट और सना अमजद नाम से यूट्यब चैनल चलाने वाले दोनों शख्स अपनी वीडियो के जरिए पाकिस्तान की हालत पर आवाम से बात करते थे और उनके रिएक्शन लेते थे.
Pakistani YouTubers: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाले दो यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद भारत में काफी मशहूर हैं. उनका यूट्यूब चैनल भारत समेत कई देशों में देखा जाता है. हालांकि अब कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी है. इसका दावा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर की ओर से किया गया है. इस गंभीर मुद्दे पर कई लोगों ने वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, जिसे NamoRashtravad नाम के यूट्यूब चैनल ने अपने चैनल पर शेयर किया. इस वीडियो में कई लोगों ने दावा किया है कि शोएब चौधरी और सना अमजद को फांसी पर लटका दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि ये फैसला वहां की हुक्मरानों ने लिया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है. सोशल मीडिया पर किए गए दावे के मुताबिक शोएब चौधरी का यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट और सना अमजद नाम के नाम से यूट्यब चैनल पर पाकिस्तान के हालात पर आवाम से प्रतिक्रिया ली जाती थी. भारत को लेकर भी उनके रिएक्शन लेते थे. अब पाकिस्तानी हुक्मरानों को ये बात सही नहीं लगी और उन्होंने इन यूट्यूबर्स को फांसी पर चढ़ाने का फैसला लिया है.
यह खबर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. इससे पहले दोनों यूट्यूबर पर पुलिस की कार्रवाई करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से दोनों ने बीते 14 दिनों से कोई भी वीडियो पोस्ट नहीं किया है.
(ABP वीडियो की पुष्टि नहीं करता)
पाकिस्तानी यूट्यूबरों की दुर्दशा
सना अमजद ने अपनी आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था. वहीं दूसरी तरफ रियल इंटरटेनमेंट चैनल के ऑनर शोएब चौधरी ने भी यूट्यूब पर अपनी आखिरी वीडियो आज से 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था. सबसे खास बात ये है कि दोनों शख्स के वीडियो भारत में काफी पसंद किए जाते थे. उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते थे. इसके अलावा दोनों के सब्सक्राइबर भी 16 लाख के आस-पास थे. इनमें सबसे ज्यादा लोग भारत के थे. वहीं एक और महिला यूट्यूबर आरजू काजमी पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसके बाद से उन्होंने भी कोई वीडियो अपने यूट्यूब और एक्स पर पोस्ट नहीं किया है.