Sohaib Chaudhry Latest Video: पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह हर बार की तरह पाकिस्तानी आवाम से पड़ोसी देश भारत के बारे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक ने मौजूदा भारतीय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया. शख्स कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय चैनलों को खरीद लिया है. जिससे कोई उनके खिलाफ कुछ बोल ना सके. 


भारतीय पीएम पर पाकिस्तानी शख्स ने लगाया गंभीर आरोप


चौधरी से बात करते हुए शख्स ने कहा, ''वहां के जितने चैनल हैं वो सब मोदी ने खरीद लिए हैं.'' इसपर बीच में टोकते हुए चौधरी ने कहा, ''सारा... क्या इंटरनेशनल चैनल भी खरीद लिए हैं?'' शख्स ने जवाब देते हुए कहा, ''खरीद लिए हैं. वह पैसे लगा रहा है.''



शख्स ने बताया वह हाल ही में भारत गया हुआ था. इसपर चौधरी ने पूछा कब? शख्स ने जवाब देते हुए कहा एक महीने हो गया. चौधरी ने पूछा आप कहां गए थे? शख्स ने जवाब में कहा दिल्ली. उसके मुताबिक वह भारत के लगभग सभी शहर में घूम चुका है. शख्स के मुताबिक भारत के मुसलमान डरे हुए हैं. जो वहां पैसे वाले मुसलमान हैं, वह भी डरे हुए हैं.


भारत पाकिस्तान का नहीं है कोई मुकाबला 


बातचीत के दौरान एक दूसरे शख्स ने माना कि पाकिस्तान और भारत का अब कोई मुकाबला नहीं है. हम निचे जा रहे हैं और वह ऊपर जा रहे हैं. वह काफी तेजी से तरक्की कर रहे हैं.


भविष्य में भारत के साथ सुधरेंगे पाकिस्तान के रिश्ते? 


चौधरी ने एक अन्य शख्स ने पूछा कि क्या भविष्य में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सुधरेंगे? इसपर शख्स ने कहा कि बिल्कुल सुधरेंगे. दोनों तरफ के लोग चाहते हैं. मौजूदा सरकार भी रिश्ते सुधारने में लगी हुई है. 


चौधरी ने पूछा आप कैसे कह सकते हो कि भविष्य में भारत के रिश्ते सुधर सकते हैं. मौजूदा समय में तो दोनों देशों की तरफ से नकारात्मक बयान आ रहे हैं. इसपर शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि सभी पार्टियों की अपनी अपनी पॉलिसी होती है. नवाज एंड कंपनी की हमेशा से पॉलिसी रही है कि भारत के साथ बेहतर ताल्लुकात रखे जाएं. 


यह भी पढ़ें- हिंदुओं के मुकाबले 2060 तक कितने बढ़ जाएंगे मुसलमान?