Zaid Hamid: 'लाल टोपी' वाले ने अब भारत के खिलाफ उगला जहर, हिंदुओं को बताया दुश्मन, कहा- पाक सेना गजवा-ए-हिंद की मुजाहिदीन
Zaid Hamid: जैद हामिद अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहता है. कुछ समय पहले जैद ने पाक के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सऊदी अरब और तुर्किए को परमाणु बम बेचने का सुझाव दिया था.
![Zaid Hamid: 'लाल टोपी' वाले ने अब भारत के खिलाफ उगला जहर, हिंदुओं को बताया दुश्मन, कहा- पाक सेना गजवा-ए-हिंद की मुजाहिदीन Pakistani zaid hamid attack on india said battle with india is ghazwa-e-hind who is lal topi zaid hamid Zaid Hamid: 'लाल टोपी' वाले ने अब भारत के खिलाफ उगला जहर, हिंदुओं को बताया दुश्मन, कहा- पाक सेना गजवा-ए-हिंद की मुजाहिदीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/2887ba46ac6183c8ebaced4c82cc97bc1696393895535858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Latest Pakistani News: पाकिस्तानी एंकर और पॉलिटिकल एनालिस्ट जैद हामिद एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उसने भारत और बौद्ध धर्म के खिलाफ बयान दिया है. लाल टोपी के नाम से बदनाम जैद ने इस बार कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ हुई हर एक जंग गजवा-ए-हिंद है. मोहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी, मोहम्मद गोरी, अहमद शाह अब्दाली के बाद अब पाकिस्तानी फौजी ने भारत के हिदुओं के खिलाफ गजवा-ए-हिंद में मुजाहिदीन शामिल हो गए हैं. पिछले दिनों जैद हामिद ने चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने को लेकर सबूत मांगा था.
जैद हामिद ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि “सईदी रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की हदीस मुबारका के मुताबिक, हिंदुस्तान के विश्वास से होने वाली हर एक जंग गजवा-ए-हिंद में शामिल है. गजवा-ए-हिंद किसी एक जंग का नाम नहीं है. ये एक सीरीज है, जिसका असर मोहम्मद बिन कासिम से हुआ, सुल्तान महमूद गजनवी भी गजवा-ए-हिंद के दोस्तों में शरीक होते थे. उनके बाद सुल्तान सहाबुद्दीन गोरी और अहमद शाह अब्दाली और अब की सेना जो भारत के मुशरिकों (अल्लाह को दूसरों की इबादत करने वाले) के साथ जंग में हैं, ये सभी गजवा-ए-हिंद की अलग-अलग मिसालों के नाम हैं.”
हिंदुस्तान से लड़े गए सभी युद्ध गजवा-ए-हिंद
जैद हामिद ने भारत के खिलाफ आग उगलने का सिलसिला आगे भी जारी रखा. उसने इस इंटरव्यू में आगे कहा कि “अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं कि गजवा-ए-हिंद का आखिरी गाना कब होगा. मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि हमने हिंदुस्तान से इस मकसद से 1948 में, 1971 व 1999 में युद्ध किया, ये सभी गजवा-ए-हिंद ही तो है.”
"K!lling Hindus on LoC and inside India is Ghazwa e Hind."
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) October 3, 2023
- Pak army associate Zaid Hamidpic.twitter.com/z5QhPZlYOV
गजवा-ए-हिंद क्या है
गजवा का अर्थ है- इस्लाम को फैलाने के लिए की जाने वाली जंग. इस जंग में शामिल इस्लामिक लड़ाकों को 'गाजी' कहा जाता है. इस तरह गजवा-ए-हिंद का अर्थ इस्लामिक राज्य की स्थापना करने से है. हालांकि इस्लामिक गुरुओं के बीच इस बात पर काफी मतभेद है कि गजवा-ए-हिंद का विचार हदीस का हिस्सा है या नहीं.
हालांकि इस्लाम जानकारों के मुताबिक, गजवा उसे कहते हैं जिसमें मोहम्मद साहब खुद जिस्मानी तौर पर शामिल हों. ऐसे में गजवा-ए-हिंद को हदीस से जोड़ना गलत है. ऐसा लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है. गजवा-ए-हिंद में हिंदुओं, सिखों या इस्लाम कबूल नहीं करने वालों के कत्ल की कोई बात नहीं है.
ये भी पढ़ें
Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से तीस्ता नदी में आई बाढ़, सेना के 23 जवान लापता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)