इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख के पार हो गए हैं. वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है.
सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2 लाख 2955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं. पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं.
इसने बताया कि पिछले 24 घंटे में 83 और लोगों की जान जाने के बाद देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,118 हो गई है. वहीं, 2,805 संक्रमित लोगों की हालत गंभीर है. मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 92,624 लोग ठीक हो चुके हैं.
दुनियाभर में एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए
इसने बताया कि देश में अभी तक 12,39,153 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 25,013 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई. दुनियाभर में कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और 4,98,00 से अधिक लोगों की इससे जान गई है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या से एक लाख ज्यादा मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 58.56 फीसदी
राहुल गांधी के 'सरेंडर मोदी' वाले ट्वीट पर बोले अमित शाह- 1962 से आजतक दो-दो हाथ हो जाएं