रमज़ान-ईद जैसे मौकों पर अब चांद दिखने की मिलेगी सटीक जानकारी, पाकिस्तान ने शुरू की खास वेबसाइट
वेबसाइट “पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके” (pakmoonsighting.pk) का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के संबंध में की गई घोषणा के दो हफ्ते के भीतर किया गया.
![रमज़ान-ईद जैसे मौकों पर अब चांद दिखने की मिलेगी सटीक जानकारी, पाकिस्तान ने शुरू की खास वेबसाइट Pakistans launch first official moonsighting website रमज़ान-ईद जैसे मौकों पर अब चांद दिखने की मिलेगी सटीक जानकारी, पाकिस्तान ने शुरू की खास वेबसाइट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/27140505/pak-moon.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने चांद दिखने की जानकारी देने वाली अपनी पहली वेबसाइट रविवार को शुरू की. यह वेबसाइट उन प्रमुख चंद्र महीनों की शुरुआत को लेकर चले आ रहे दशकों पुराने विवाद को खत्म करने के प्रयास के तहत शुरू की गई है, जिनसे रमजान के पवित्र महीने का आगाज और ईद के त्योहार के दिन तय होते हैं.
वेबसाइट “पाकमूनसाइटिंग डॉट पीके” (pakmoonsighting.pk) का उद्घाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी की ओर से वैज्ञानिक चंद्र कैलेंडर बनाने के संबंध में की गई घोषणा के दो हफ्ते के भीतर किया गया.
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट महत्त्वपूर्ण इस्लामी अवसरों- रमजान, ईद-उल-फितर, ईद-उल-अजहा और मुहर्रम की सटीक तारीखें बताएगी. वेबसाइट लॉन्च के मौके पर चौधरी ने कहा कि यह देश में “चांद दिखने के विवाद” को खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अन्य देश भी चांद दिखने की तारीख तय करने के लिए इससे लाभ उठा सकते हैं.
वेबसाइट में अगले पांच साल के लिए इस्लामी कैलेंडर , ग्रेगोरी कैलेंडर की तारीखों के साथ दिन- प्रतिदिन के चंद्र कैलेंडर और हर चंद्र माह का पहला दिन किस दिन पड़ेगा आदि जैसे खंड शामिल हैं. चौधरी ने कहा, “चंद्र महीने की शुरुआत बताने को और आसान बनाने के लिए एक मोबाइल फोन ऐप भी तैयार किया जा रहा है.”
पाकिस्तान रमजान और ईद की शुरुआत जैसे प्रमुख धार्मिक अवसरों को लेकर विवादों का सामना करता रहा है क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के धर्म गुरुओं में चांद दिखने को लेकर मतभेद रहता है.
भी पढ़ें: रमजान में मुंबई पुलिस का दोस्ताना कदम, इफ्तार पर मुसलमानों से मिलकर करा रही सुरक्षा का एहसास अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के लिए सात लोग हिरासत में गुना सीट की अजीब कहानी, चुनाव के दौरान सिंधिया को समर्थन देने वाले BSP उम्मीदवार को मिले 38 हज़ार आज फिर 10 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल, अगले कुछ दिनों में 3 रुपये तक की हो सकती है बढ़ोतरी पाकिस्तान का बहिष्कार करने वाले बयान पर भड़के शाहिद अफरीदी, गौतम गंभीर को कह दिया बेवकूफ ये![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)