इस्लामाबाद: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान आज बतौर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शपथ लेंगे. इससे पहले नेशनल असेंबली ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में इमरान को चुना. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने 176 सीटें जीती, जबकि उनके विरोधी पाकिस्तान मुस्लिम लीग(नवाज) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले. बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), जिसके पास 54 सीटें हैं, के मतदान में हिस्सा नहीं लेने के फैसले के बाद 15वीं नेशनल असेंबली में चुनाव महज एक औपचारिकता रह गई थी.


सिद्धू पहुंचे पाकिस्तान
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच चुके हैं. लाहौर में सिद्धू ने कहा, "मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं. यह बहुत खास क्षण है." उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं. यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं.



इस सप्ताह के शुरू में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा था कि वह शपथ ग्रहण में भाग नहीं ले रहे हैं. उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया. कपिल देव उन तीन भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्हें इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया गया है. कपिल के साथ, सिद्धू और सुनील गावस्कर को भी आमंत्रण मिला है. गावस्कर ने भी इमरान को सूचित कर दिया था कि वे शपथ ग्रहण में भाग नहीं लेंगे.

'मैं किसी तानाशाह के कंधों पर चढ़कर नहीं आया'
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि मैं किसी तानाशाह के कंधों पर चढ़कर नहीं आया; मैं 22 सालों के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं. सिर्फ एक नेता ने मुझसे ज्यादा संघर्ष किया और वह मेरे हीरो (पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली) जिन्ना थे.

क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने और तीन शादी करने के लिए हैं चर्चित हैं पाक के भावी PM इमरान

इमरान ने कहा, ‘‘हमें इस देश में सख्त जवाबदेही कायम करनी है. मैं वादा करता हूं कि मैं पाकिस्तान को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा. जिस काले धन को सफेद किया गया, मैं उसे वापस लाऊंगा. जो पैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी पर खर्च होने चाहिए थे, वे लोगों की जेब में चले गए.’’

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए नवाज शरीफ की तरफ परोक्ष इशारा करते हुए इमरान ने कहा कि वह किसी ‘‘डकैत’’ के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेंगे. शाहबाज शरीफ ने अपने संबोधन में कहा कि पीटीआई की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनावों में धांधली की गई. उन्होंने संसद से इन चुनावों की निष्पक्ष जांच करने की मांग की.