Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए 186000 लोग, रिपोर्ट में बड़ा दावा, फिलिस्तीन के आंकड़े निकले झूठे
Israel Hamas War : फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायल के हमले में अब 38,000 से अधिक लोग मारे गए हैं
![Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए 186000 लोग, रिपोर्ट में बड़ा दावा, फिलिस्तीन के आंकड़े निकले झूठे palestine health authorities say Israel killed more than 38,000 people in Gaza but Lancet medical report claim 186000 people died Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध में मारे गए 186000 लोग, रिपोर्ट में बड़ा दावा, फिलिस्तीन के आंकड़े निकले झूठे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/28b773b98355df50685edcb6ec6aed311716903140429556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध को लगभग 9 महीने हो गए हैं. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायल के हमले में अब 38,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं, 2.3 मिलियन लोगों को बेघर होना पड़ा है, लेकिन ये आंकड़े सच नहीं हैं. इसको लेकर लैंसेट मेडिकल जर्नल ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का अनुमान है कि फिलिस्तीन क्षेत्र में जून तक लगभग 38,000 लोग मारे गए हैं, जबकि लैंसेट का कहना है कि मरने वालों की वास्तविक संख्या 1,86,000 तक हो सकती है. यानी गाजा में मरने वालों की संख्या स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान से पांच गुना अधिक हो सकती है.
इस तरह करते थे शवों की गणना
लैंसेट के लेखकों ने कहा है कि कुछ लोगों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के सटीक होने पर संदेह जाहिर किया है, क्योंकि युद्ध के दौरान कई शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं और इसलिए उनकी गिनती नहीं की जा सकती. इसके अलावा युद्ध के चलते बीमारी जैसे कारणों से से भी कई मौतें होने की संभावना है. युद्ध के शुरुआती दिनों में मरने वालों की गिनती अस्पतालों में पहुंचे शवों की गिनती के आधार पर की जाती थी. आंकड़ों में अधिकांश मारे गए लोगों के नाम और पहचान शामिल होती थीं.
10 हजार से ज्यादा लोग मलबे में दबे
लैंसेट के लेखकों ने कहा, इन्फ्रास्ट्रक्चर नष्ट होने के कारण गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए मृतकों का डेटा एकत्र करना कठिन होता जा रहा है. यही कारण है कि मंत्रालय अब मीडिया या अस्पतालों से मिलने वाली जानकारी पर निर्भर हो गया है. लेखकों ने आगे बताया कि गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय अब कुल मौतों में से अज्ञात शवों की संख्या अलग से रिपोर्ट करता है. इस साल मई तक लगभग 35,000 मौतों में से 30 प्रतिशत शव अज्ञात लोगों के थे. लेखकों का यह भी कहना है कि मंत्रालय के आंकड़े में मृतकों की संख्या शायद कम करके दिखाई गई है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र के अनुमान से संकेत मिलता है कि गाजा में 10,000 से अधिक लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं, जहां करीब 35 प्रतिशत इमारतें तबाह हो चुकी हैं.
वहीं, एपी की रिपोर्ट बताती है कि गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया अनुमानों के अनुसार इजरायल-हमास युद्ध में 38,200 से अधिक लोग मारे गए हैं. यह युद्ध बीते साल अक्टूबर 2023 में तब शुरू हुआ, जब गाजा पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इज़रायल पर आतंकवादी हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)