Palestine-Israel Conflict: इजराइल (Israel) के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने घोषणा की कि फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास समूह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने ये ऐलान किया है कि इजराइल युद्ध में जीतेगा. इजराइल की राजधानी तेल अवीव में सैन्य मुख्यालय में एक सुरक्षा कैबिनेट बैठक के बाद रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने चेतावनी दी कि हमास ने आश्चर्यजनक तरीके से दक्षिणी और मध्य इजराइल में सुबह में हमले शुरू कर दिए. उन्होंने करीब 5000 रॉकेट दागे हैं.


फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास के लड़ाकों ने भी इजराइल के घरों पर कब्जा कर लिया है और अपने लड़ाकों को ये संदेश दिया की जहां कोई भी फिलिस्तीनी हो वो युद्ध शुरू कर दें. इससे पहले इजरायली सेना ने शनिवार (7 अक्टूबर) को जानकारी दी कि फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास ने गाजा पट्टी के जरिए इजराइल में घुसपैठ की है. इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि गाजा पट्टी से भी रॉकेट दागे गए, जिससे इजराइल में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई.


इजराइली सेना ने देश के दक्षिण और मध्य क्षेत्रों में सायरन बजाकर चेतावनी दी और जनता से बम शेल्टरों के पास रहने का आग्रह किया. इजराइली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए युद्ध की घोषणा कर दी है.


इजराइली सेना ने दी चेतावनी
इजराइली सेना ने ऐलान करते हुए कहा कि हमास, जो इस हमले के पीछे जिम्मेदार है, वो आने वाले हर घटनाओं के परिणामों के लिए जिम्मेदार होगा. हमास की तरफ से इजराइल पर हमला उस वक्त किया गया जब हमास अल क़सम ब्रिजेज की एक सैन्य शाखा अल अक्सा फ्लड्स ऑपरेशन की घोषणा की.






उन्होंने अल-अक्सा में चल रहे विवादों और इजराइली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के जवाब में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिनमें फिलिस्तीनी बंदूकधारी इजराइल के सेडरोट में पुलिस वैन पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं.






इजराइल-फिलिस्तीन तनाव से जुड़ी मुख्य बातें



  • इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बैठक में आज के हमले में लड़ाकों की सहायता कर रहे हमास और अन्य फिलिस्तीनी समूहों के खिलाफ युद्ध की आधिकारिक घोषणा का आदेश देंगे.

  • इजराइल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा कि चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ हमारे जवान लड़ रहे हैं. मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं.

  • इजराइली अस्पतालों के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण और मध्य इजराइल में हुए रॉकेट हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हो गए हैं और कई की हालत गंभीर है.

  • गाजा पट्टी से दागा गया एक रॉकेट यरूशलेम के पास एक शहर मेवासेरेट सियोन में गिरा है.

  • इजराइल के पुलिस आयुक्त ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्रों में आतंकवादी समूहों के खिलाफ कम से कम 21 सक्रिय अभियान चल रहे हैं.

  • फिलिस्तीनी लड़ाकों ने कथित तौर पर गाजा सीमा के पास एक इजरायली सैन्य अड्डे पर कब्जा कर लिया है.

  • हमास लड़ाकों ने कथित तौर पर 5 इजराइली सैनिकों को बंधक बना लिया है.

  • स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ब्यूरिज कैंप के पास इजरायली फोर्स के हमले में  दो फिलिस्तीनी युवाओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए.

  • भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने एक्स पर कहा, “यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है.


ये भी पढ़ें:Israel Attack Live: हमास के लड़ाकों ने इजराइल के घरों पर किया कब्जा, नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक, युद्ध का किया ऐलान